नई दिल्ली: जेएनयू में रविवार को हुई हिंसा मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच की एसआईटी टीम सेंट्रल फारेंसिक साइंस लेबोरेटरी (सीएफएसएल) की मदद ले रही है. शुक्रवार को सेंट्रल फारेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम जांच करने के लिए जेएनयू कैंपस में पहुंची.
SIT टीम ले रही है CFSL की मदद यहां पर उन्होंने सर्वर रूम सहित उस जगह पर जाकर जांच की जहां पर मारपीट की घटना हुई थी. जानकारी के अनुसार जेएनयू में बीते 5 जनवरी को छात्रों पर नकाब पहने हुए कुछ लोगों ने हमला किया था. यहां पहले पेरियार हॉस्टल और फिर साबरमती ढाबे पर हिंसा हुई थी.
फुटेज की बारीकी से की जा रही है जांच
इस मामले को लेकर वसंत कुंज थाने में एफआईआर दर्ज कर उसकी जांच एसआईटी को सौंप दी गई थी. क्राइम ब्रांच की एसआईटी लगातार इसकी जांच कर रही है. क्राइम ब्रांच ने यहां से फुटेज हासिल करने के साथ ही बड़ी संख्या में छात्रों के बयान दर्ज किए हैं. इन फुटेज की बारीकी से जांच की जा रही है.
सीएफएसएल ने मौके से जुटाए साक्ष्य
शुक्रवार दोपहर को सीएफएसएल की टीम इस मामले की जांच के लिए जेएनयू कैंपस में पहुंची. यहां पर उन्होंने ऐसी जगहों का मुआयना किया जहां पर हिंसा हुई थी. यहां पर कुछ फुटेज भी उन्होंने देखे हैं. यहां कुछ छात्रों से भी उन्होंने बातचीत की. सूत्रों का कहना है कि यहां की गई जांच को लेकर सीएफएसएल अपनी रिपोर्ट देगी जिससे क्राइम ब्रांच को काफी मदद मिलेगी.