नई दिल्ली:सोमवार शाम डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन का काम कर रही है. हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द ज्यादा से लोगों को वैक्सीन लगाकर उन्हें कोरोना के प्रति सुरक्षित कर सकें. सिसोदिया ने कहा कि हमने सवाल उठाया था कि विदेशों में सप्लाई के बाद वैक्सीन की कमी हुई, लेकिन जितनी भी सप्लाई हो रही है, उसमें हमारी कोशिश है वैक्सीनेशन सुचारू जारी रह सके.
'मई में 18+ के लिए नहीं मिलेगी वैक्सीन'
मनीष सिसोदिया ने बताया है कि भारत सरकार की तरफ से हमारे पास चिट्ठी आई है, जिसमें कहा गया है कि मई के महीने में दिल्ली को 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए 3.83 लाख डोज वैक्सीन मिलेगी, लेकिन 18 से 44 उम्र वालों के लिए और वैक्सीन हमें नहीं मिलेगी. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हम अब 45 साल से ज्यादा उम्र वालों का बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन कर रहे हैं. आज से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में इनके लिए वॉक-इन की सुविधा भी शुरू हुई है.
इसे भी पढ़ें-मानसिक तनाव में हैं डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी
'18+ के लिए बची है 3 दिन की वैक्सीन'
मनीष सिसोदिया ने कहा कि इसमें हमें केंद्र सरकार से भी सहयोग की अपेक्षा है. उन्होंने बताया कि अभी दिल्ली के पास में 45 साल से ज्यादा उम्र वालों लिए अगले 4 दिन की वैक्सीन है, लेकिन केंद्र की तरफ से आगामी दिनों में पौने चार लाख वैक्सीन और मिल जाएगी. लेकिन 18 से 44 आयु वर्ग के लिए वैक्सीन नहीं है. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के लिए हमारे पास आज के बाद केवल 3 दिन की वैक्सीन बचेगी. इसलिए केंद्र से अपील है कि इस आयु वर्ग के लिए भी हमें और वैक्सीन उपलब्ध कराएं.
'चिट्ठी लिखकर केंद्र से की है तीन मांग'