नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार दिल्ली में मेट्रो व डीटीसी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा कराने की योजना बना रही है. इस बाबत इसकी संभावना तलाशने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विभागों को रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन इस योजना के लागू होने से पहले ही बयानबाजी तेज हो गई है.
बीजेपी कर रही है राजनीति
मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री ने महिला सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण के लिए मेट्रो और डीटीसी की बसों में महिलाओं के लिए फ्री राइड की योजना बताई. मगर इसके बाद बीजेपी नेता इस पर भी राजनीति करने से नहीं चूक रहे.
बीजेपी करे अपना स्टेंड क्लीयर
सिसोदिया बोले दिल्ली सरकार महिला सुरक्षा के लिए ऐसा करने जा रही है तो इसमें बीजेपी के नेताओं को भला क्यों आपत्ति हो रही है. बीजेपी इसके लिए कुतर्क कर रही है. महिलाओं को मुफ्त यात्रा मिले तो इसमें बीजेपी को क्या परेशानी है. सिसोदिया ने बीजेपी से सवाल भी पूछा कि वह अपना स्टैंड क्लियर करें. वह महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं या नहीं. 24 घंटे में इस योजना को लेकर के आम लोगों से प्राप्त सुझाव के बारे में भी सिसोदिया ने कहा कि काफी लोगों ने सकारात्मक सुझाव दिए हैं.