नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के नेताओं का आरोप है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया है. उन्हें किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है. इसी बीच डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सीएम आवास पर उनसे मिलने पहुंचे हैं.
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुंचे मुख्यमंत्री आवास, आरोपों के साथ पुलिस पर भड़के - सिसोदिया ने दिल्ली पुलिस पर उठाए सवाल
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मुख्यमंत्री आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच चुके हैं. डिप्टी सीएम ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का हाउस अरेस्ट ये दिखाता है कि पुलिस को कहां से आदेश मिल रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल से मिलने सीएम आवास पहुंचे सिसोदिया
पुलिस पर भड़के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मुख्यमंत्री आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच चुके हैं. उनके वहां पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पुलिस की तानाशाही के खिलाफ नारे लगाए. डिप्टी सीएम ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का हाउस अरेस्ट ये दिखाता है कि पुलिस को कहां से आदेश मिल रहे हैं.