नई दिल्ली : सोमवार को सिरसा ने एक वीडियो जारी कर कहा, आज सुप्रीम कोर्ट ने भी ये माना कि केंद्र सरकार किसानों के साथ ज्यादती कर रही है. इस कानून को रोका जाना चाहिए था. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि क्यों केंद्र सरकार ने इस कानून को रोकने के लिए अभी तक सहमति नहीं दी. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी यह बात मानी है कि किसान जो आंदोलन कर रहे हैं वह जस्टिफाइड है.
अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा बिना देर किए किसानों की बात मान लेनी चाहिए
सिरसा ने कहा कि जो लोग इसे पाकिस्तान और चीन का आंदोलन बताते थे, उन्हें यह बात समझनी चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट ने भी अब इसे सही बताया है. अब सरकार को बिना देर किए किसानों की बात मान लेनी चाहिए और कानूनों पर रोक लगा देनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:-कृषि कानून: किसानों के प्रदर्शन पर सरकार के रवैये से CJI नाराज
गौरतलब है कि अकाली दल किसानों के समर्थन में तीनों कृषि कानूनों को लेकर शुरुआत से ही आवाज उठा रहा है. दिल्ली में मनजिंदर सिंह सिरसा किसानों को अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं. साथ ही यह मांग कर रहे हैं कि केंद्र सरकार को किसानों की मांग मान लेनी चाहिए.