दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'सिंगल यूज प्लास्टिक' हुई बैन, इंडिया गेट से सफाई अभियान की शुरुआत - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी के आह्वान के बाद सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ देशभर में अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत दिल्ली के इंडिया गेट पर लोगों ने सफाई अभियान चलाया.

प्लॉग रन etv bharat

By

Published : Oct 2, 2019, 2:44 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 10:14 PM IST

नई दिल्ली:महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देश भर में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाए गए. पीएम मोदी के आह्वान के बाद से लोग सड़कों पर निकलकर सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ दूसरे लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इसी अभियान के तहत आज दिल्ली के इंडिया गेट पर तमाम लोगों ने सफाई अभियान चलाया और प्लास्टिक के कूड़े समेत तमाम कूड़े को उठाकर साफ सफाई की.

इंडिया गेट पर सफाई अभियान

इंडिया गेट पर लोगों ने की सफाई
पेप्सीको की ओर से इंडिया गेट पर तमाम कार्यकर्ताओं ने इंडिया पलोग रन रैली निकाली. इस दौरान तमाम कार्यकर्ता और छात्रों ने हाथों में थैला लेकर सफाई की. कार्यकर्ता इंडिया गेट समेत कई इलाकों में पहुंचे और कूड़ा समेटा.

प्लास्टिक फ्री इंडिया की शुरुआत
साफ-सफाई कर रहे लोगों का कहना है कि हम देश को स्वच्छ बनाना चाहते हैं प्लास्टिक फ्री करना चाहते हैं. आज इस मुहिम की शुरुआत की गई है और हम तमाम दिल्ली की जगहों पर जाएंगे और साफ सफाई करेंगे. इतना ही नहीं जो रीसायकल के लिए कूड़ा होगा उसे इकट्ठा कर रीसाइक्लिंग के लिए दिया जाएगा.

हर्षोल्लास के साथ की साफ-सफाई
इस दौरान इंडिया गेट पर सफाई कर रहे तमाम लोगों में और छात्रों में काफी जोश नजर आया, पूरे हर्षोल्लास के साथ सभी लोग हाथों में ग्लव्स पहनकर साफ सफाई के लिए दौड़ पड़े और स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए नजर आए.

Last Updated : Oct 2, 2019, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details