नई दिल्ली: दिल्ली में 4 दिसंबर को होने वाले निगम चुनाव को लेकर पार्टियों के प्रत्याशी अपने प्रचार-प्रसार में सेलिब्रिटी व नामी चहरों को बुलाकर जनता को अपने लिए वोट देने की अपील करवा रहे हैं. मशहूर पंजाबी गायक मीका सिंह भी चांदनी चौक वार्ड से ‘आप’ प्रत्याशी पुनरदीप सिंह साहनी की जनसभा में शामिल हुए और जनता से उनको वोट करने की अपील की.
चांदनी चौक में आम आदमी पार्टी द्वारा बुधवार शाम आयोजित जनसभा में जनता का भारी समर्थन देखने को मिला. यहाँ से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पुनरदीप सिंह साहनी के समर्थन में आयोजित जनसभा में प्रख्यात पंजाबी गायक मीका सिंह उपस्थित रहे और लोगों से एमसीडी चुनावों में पुनरदीप सिंह साहनी के लिए वोट करने की अपील की. जनसभा में आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद राघव चड्डा व स्थानीय विधायक प्रह्लाद सिंह साहनी भी उपस्थित रहे. सिसोदिया ने कहा कि चांदनी चौक न केवल दिल्ली की शान है, बल्कि दिल्ली की अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी है और लाखों लोगों को यहाँ से रोजगार मिलता है. इसके बावजूद भाजपा ने बीते सालों में व्यापारियों को सुविधाएँ देने के बजाय उन्हें सिर्फ और सिर्फ लूटने का काम किया है. कभी लाइसेंस के नाम पर तो कभी कन्वर्जन चार्ज और अन्य तरीकों से भाजपा ने सिर्फ व्यापारियों से उगाही की है. भाजपा ने पिछले 15 सालों में चांदनी चौक और उसकी शान में सिर्फ दाग लगाये है. पूरे मार्केट को कूड़ा-कूड़ा कर दिया है. भाजपा को 15 सालों से ये समझ नहीं आया कि उसका काम कूड़ा साफ़ करना है. भाजपा शासित निगम ने केवल यह समझकर काम किया कि उसका काम जेब की सफाई करना है और वो लगातार आम जनता की, व्यापारियों की जेबें साफ़ करती रही है.