दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आप के चुनावी अभियान में गायक मीका सिंह ने लोगों से की वोट करने की अपील - पंजाबी गायक मीका सिंह

पंजाबी गायक मीका सिंह चांदनी चौक वार्ड से ‘आप’ प्रत्याशी पुनरदीप सिंह साहनी की जनसभा में शामिल हुए और जनता से उनको वोट देने की अपील की. इस दौरान जनसभा में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद राघव चड्डा व स्थानीय विधायक प्रह्लाद सिंह साहनी भी उपस्थित रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 1, 2022, 10:21 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में 4 दिसंबर को होने वाले निगम चुनाव को लेकर पार्टियों के प्रत्याशी अपने प्रचार-प्रसार में सेलिब्रिटी व नामी चहरों को बुलाकर जनता को अपने लिए वोट देने की अपील करवा रहे हैं. मशहूर पंजाबी गायक मीका सिंह भी चांदनी चौक वार्ड से ‘आप’ प्रत्याशी पुनरदीप सिंह साहनी की जनसभा में शामिल हुए और जनता से उनको वोट करने की अपील की.

चांदनी चौक में आम आदमी पार्टी द्वारा बुधवार शाम आयोजित जनसभा में जनता का भारी समर्थन देखने को मिला. यहाँ से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पुनरदीप सिंह साहनी के समर्थन में आयोजित जनसभा में प्रख्यात पंजाबी गायक मीका सिंह उपस्थित रहे और लोगों से एमसीडी चुनावों में पुनरदीप सिंह साहनी के लिए वोट करने की अपील की. जनसभा में आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद राघव चड्डा व स्थानीय विधायक प्रह्लाद सिंह साहनी भी उपस्थित रहे. सिसोदिया ने कहा कि चांदनी चौक न केवल दिल्ली की शान है, बल्कि दिल्ली की अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी है और लाखों लोगों को यहाँ से रोजगार मिलता है. इसके बावजूद भाजपा ने बीते सालों में व्यापारियों को सुविधाएँ देने के बजाय उन्हें सिर्फ और सिर्फ लूटने का काम किया है. कभी लाइसेंस के नाम पर तो कभी कन्वर्जन चार्ज और अन्य तरीकों से भाजपा ने सिर्फ व्यापारियों से उगाही की है. भाजपा ने पिछले 15 सालों में चांदनी चौक और उसकी शान में सिर्फ दाग लगाये है. पूरे मार्केट को कूड़ा-कूड़ा कर दिया है. भाजपा को 15 सालों से ये समझ नहीं आया कि उसका काम कूड़ा साफ़ करना है. भाजपा शासित निगम ने केवल यह समझकर काम किया कि उसका काम जेब की सफाई करना है और वो लगातार आम जनता की, व्यापारियों की जेबें साफ़ करती रही है.

मिक्का सिंह ने लोगों से की वोट करने की अपील

सिसोदिया ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने चांदनी चौक को रिडेवलप कर इसे इसकी पुरानी पहचान वापिस लौटाने का काम किया, लेकिन उस दौरान बीजेपी के लोगों ने बार-बार इसे रुकवाने का काम किया. उन्होंने कहा कि अगर एमसीडी में केजरीवाल की सरकार होती तो आज चांदनी चौक जितना अच्छा है उससे 10 गुना और शानदार होता. उन्होंने कहा कि व्यापरियों को सिर्फ अरविन्द केजरीवाल से ही उम्मीद है कि वही चांदनी चौक की बेहतरी के लिए काम कर सकते हैं. इसलिए इस बार चांदनी चौक की जनता अपने वार्ड में "आप पार्टी" का पार्षद और एमसीडी में केजरीवाल की सरकार बनाने जा रही है. केजरीवाल ने तैयारी करते हुए पूरा ब्लू-प्रिंट बना लिया है.

मिक्का सिंह ने लोगों से की वोट करने की अपील

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद: सब्जी वाले ने की कुत्ते के साथ गंदी हरकत, वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज

वहीं राज्यसभा सांसद राघव चड्डा ने कहा कि एमसीडी से भाजपा की सत्ता जाने वाली है और आम आदमी की सरकार आने वाली है. भाजपा ने एमसीडी में रहते हुए सिर्फ आम जनता को तंग कर उन्हें लूटने का काम किया है. बीजेपी ने देश की राजधानी दिल्ली को अपने कूड़े से नरक बना दिया है, लेकिन अब आम आदमी पार्टी की सरकार जनता को भाजपा की नाकामी और कूड़े से मुक्ति दिलाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details