नई दिल्ली:बॉलीवुड सिंगर हनी सिंह ऊर्फ हिरदेश सिंह आज अपने खिलाफ अपनी पत्नी शालिनी सिंह की ओर से घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत केस दर्ज में सुनवाई के दौरान तीस हजारी कोर्ट में पेश नहीं हुए. उन्होंने अपने वकील के जरिेए आज कोर्ट में पेशी से छूट की मांग की. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट तान्या सिंह ने हनी सिंह को पिछले तीन सालों की अपनी आमदनी से संबंधित विस्तृत हलफनामा और इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने का निर्देश दिया.
हनी सिंह के वकील ने कहा कि उनकी तबीयत खराब है इसलिए वे कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाए हैं. उन्होंने आज कोर्ट में पेशी से छूट की मांग की. उन्होंने कहा कि सुनवाई की अगली तिथि को वे कोर्ट में पेश होंगे. उसके बाद कोर्ट ने हनी सिंह की मेडिकल रिपोर्ट और पिछले तीन सालों की आमदनी का विस्तृत ब्यौरा और इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने का निर्देश दिया.
अपनी याचिका में शालिनी सिंह ने कहा है कि हनी सिंह हनीमून के समय से ही उन्हें प्रताड़ित करते थे. याचिका में कहा गया है कि मॉरीशस में हनीमून के दौरान ही हनी सिंह के व्यवहार बदलने लगे थे. याचिका के मुताबिक जब शालिनी ने हनी सिंह से उनके बदले व्यवहार के बारे में पूछा तो उसे बेड पर धक्का दे दिया और कहा कि जब हनी सिंह से सवाल पूछने की हिम्मत किसी की नहीं होती तो तुम भी मुझसे सवाल मत पूछना.
हनीमून के दौरान एक घटना के बारे में याचिका में कहा गया है कि हनी सिंह होटल के कमरे से बाहर चले गए और दस-बारह घंटे तक वापस नहीं आए. शालिनी के लिए वो जगह नई थी. जिसकी वजह से वो कमरे में ही रहीं और हनी सिंह का इंतजार करती रहीं. हनी सिंह उस दिन देर रात वापस लौटे तो नशे में थे.