दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

21st Asian Volleyball Championship में रजत पदक लाने वाले खिलाड़ियाें का दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत - एशियाई वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में भारत को रजत पदक

बहरीन में खेले गये 21वीं एशियाई वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में भारत ने रजत पदक जीता (Silver medal for India in Asian Volleyball Championship). बुधवार काे जब ये खिलाड़ी पदक लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे तो उनके फैन्स ने जमकर स्वागत किया (volleyball players welcome at airport).

रजत पदक जीता
रजत पदक जीता

By

Published : Sep 1, 2022, 3:58 PM IST

नई दिल्लीः बहरीन में खेले गये 21वीं एशियाई वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में भारत ने रजत पदक जीता (Silver medal for India in Asian Volleyball Championship). भारत को यह पदक 20 साल बाद मिला है. इसलिए फैन्स काफी खुश हैं. इन खिलाड़ियों ने 20 सालों बाद बहरीन में भारत का नाम रोशन करते हुए तिरंगा लहराया. अगले साल होने वाले वर्ल्ड वॉलीबॉल चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई भी किया. बुधवार काे जब ये खिलाड़ी पदक लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे तो उनके फैन्स ने जमकर स्वागत किया (volleyball players welcome at airport).

भारत माता की जय के नारे लगाए. ढोल नगारे बजाकर एवं फूलों की माला पहनाकर खिलाड़ियों और उनके कोच का स्वागत किया. वसंतकुंज के पूर्व पार्षद मनोज महलावत भी खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. उन्होंने भी सभी खिलाड़ियों एवं कोच का स्वागत किया और जीत के लिए शुभकामनायें दी. उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि सरकार इस खेल को भी बढ़ावा दे और खिलाड़ियों और कोच को और अच्छी सुविधा दे ताकि हमारे खिलाड़ी और अच्छा खेले जिससे भारत का और नाम रोशन हो.

रजत पदक जीता

इसे भी पढ़ेंःतस्वीरों में...कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के 'गोल्डन' प्लेयर्स

बता दें कि एशियाई वॉलीबॉल चैम्पियनशिप (21st Asian Volleyball Championship) में भारत को 20 साल बाद कोई पदक मिला है. इस चैम्पियनशिप में 17 देशों की टीम ने हिस्सा लिया था. कड़े मुकाबले में भारत को रजत पदक मिला जिससे खिलाड़ी तो खुश थे ही उसके साथ साथ बॉलीबॉल के प्रेमी बहुत खुश हैं. टीम के कोच और मैनेजर ने बताया की सुविधाओं के अभाव में भी ये खिलाड़ी पिछले सबकुछ छोड़कर इस टूर्नामेंट की तैयारी कर रहे थे. इनके मेहनत और लगन के कारण ही ये पदक हासिल हुआ है. हम हार नहीं मानेंगे और खूब मेहनत करेंगे. अगली बार देश को गोल्ड मेडल का तोहफा देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details