नई दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन के चलते राजधानी दिल्ली की सड़कों पर आज सन्नाटा पसरा है. जिस आईटीओ चौराहे पर रोजाना वाहनों की कतार लगी रहती थी और लोगों को भयंकर जाम का सामना करना पड़ता था, वहां आईटीओ चौराहा भी आज सुनसान पड़ा है. सड़कों पर डीटीसी की इक्का-दुक्का बसें दिख रही है लेकिन वह भी पुलिसकर्मियों और पैरामिलिट्री फोर्सेस के जवानों को ड्यूटी स्थल तक ले जाने के लिए चल रही है. आम यातायात के लिए बस सेवा पूरी तरह से बंद है.
आईटीओ से रेलवे स्टेशन जाने वाला मार्ग खुला जरूर है लेकिन इससे सिर्फ उन्हीं लोगों को जाने दिया जा रहा है जो लोग ट्रेन पकड़ने के लिए अपना वैध टिकट दिखा रहे हैं. जिन लोगों के पास टिकट नहीं है उन्हें आगे नहीं जाने दिया जा रहा है. वही आईटीओ से प्रगति मैदान जाने वाले मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इस पर सिर्फ उन लोगों को आने जाने दिया जा रहा है जिन लोगों की ड्यूटी जी 20 सम्मेलन में लगी हुई है.
मेट्रो स्टेशनों पर भी पसरा सन्नाटा
दिल्ली में सभी ऑफिसों में छुट्टी होने के कारण मेट्रो स्टेशनों पर भी सन्नाटा पसरा है. दिल्ली के बाहर एनसीआर के शहरों में काम करने वाले जिन लोगों को अपने ऑफिस जाना है वह लोग भी मेट्रो से ही जा रहे हैं. उसके बावजूद मेट्रो स्टेशनों पर लोगों की संख्या बहुत कम दिख रही है. मेट्रो स्टेशन पर लोगों को कम से कम सुविधा हो इसके लिए अनाउंसमेंट भी किया जा रहा है. सुरक्षा कर्म से कुछ मेट्रो स्टेशनों के सिर्फ एक या दो ही गेट खुले हैं बाकी गेटों को बंद किया गया है.
पुलिस जगह-जगह बैरिकेड लगाकर कर रही है जांच
राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और जगह-जगह बैरिकेड लगाकर वाहनों की जांच कर रही है. जी 20 सम्मेलन के मुख्य कार्यक्रम स्थल यानी प्रगति मैदान की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. इन रास्तों पर किसी भी वाहन या व्यक्ति को जाने नहीं दिया जा रहा है. इन मार्गों पर सिर्फ वही जा सकते हैं जिनकी ड्यूटी मुख्य कार्यक्रम स्थल में लगाई गई है. मथुरा रोड की तरफ से आने वाले वाहनों को आश्रम से ही रोक दिया गया है जिस कारण वह मार्ग भी पूरी तरह से बंद है. वहीं मथुरा रोड पर आश्रम से लेकर बदरपुर तक सिर्फ स्थानीय लोगों को आने-जाने दिया जा रहा है. इसमें बाहरी वाहनों को बदरपुर से ही प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः
- ग्राउंड जीरो से 3 रिपोर्टर: दिल्ली में बॉर्डरों पर सुरक्षा सख्त, घरों से कम निकले लोग
- G20 Summit 2023: घर के बाहर लगाता था ऑटो, फंसाने के लिए पुलिस को दी बम की झूठी सूचना, आरोपी गिरफ्तार