नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सिख छात्र अब परीक्षा केंद्र में कृपाण और कड़ा पहनकर जाने पर छूट (Sikh students exempted from wearing kirpan kada) रहेगी. दरअसल, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने अल्पसंख्यक छात्रों को राहत दी है. आयोग ने इस संबंध में शिक्षा निदेशालय को निर्देश दिए हैं कि सिख छात्र परीक्षाओं में अपने साथ कृपाण और कड़ा ले जा सकेंगे. इसके लिए उन्हें न रोका जाए. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने एक परिपत्र जारी किया है, जिसे देखते हुए निदेशालय ने सभी स्कूल प्रमुखों को आदेश जारी किया है कि सिख समुदाय से आने वाले छात्रों को परीक्षा के दौरान उनके धार्मिक सिंबल रखने से मना नहीं किया जा सकता है.
अब छात्र परीक्षा के निर्धारित समय में स्कूल पहुंचेंगे और बाकि छात्रों की तरह ही वह भी परीक्षा में बैठेंगे. वहीं, सिख और बाकि छात्रों के बीच धार्मिक चीजों को लेकर भेद नहीं किया जा सकता है. सिख छात्रों को यह छूट, स्कूल स्तर पर आयोजित होने वाली परीक्षा में मिलेगी. हालांकि, बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले सिख छात्रों को इसमें छूट मिलेगी या नहीं, इसपर संशय बना हुआ है. मालूम हो कि हर साल लाखों की तादाद में छात्र बोर्ड की परीक्षा देते हैं जिसमें सिख छात्र भी बड़ी संख्या में हिस्सा लेते हैं.
कृपाण, कड़ा पर सीबीएसई चुप:ईटीवी भारत ने सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज को इस बारे में फोन किया कि क्या बोर्ड एग्जाम में भी सिख छात्रों को कृपाण और कड़ा ले जाने पर छूट रहेगी? लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. इसके बाद उन्हें और सीबीएसई की पीआरओ रमा शर्मा को व्हाट्सएप मैसेज किया गया लेकिन खबर लिखे जाने तक उनका कोई जवाब नहीं मिला है. ऐसे में यह कहना जल्दबाजी होगी कि सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में सिख छात्रों को कृपाण और कड़ा ले जाने में छूट मिलेगी.