दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में मौसम हुआ खुशनुमा, आज भी अच्छी बारिश के संकेत - Meteorological Department

राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश होने से मौसम के मिजाज में बदलाव आया है. बारिश से मौसम सुहावना होने के साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिल गई है.

it may rain in delhi
दिल्ली मौसम

By

Published : Jul 8, 2020, 9:43 AM IST

नई दिल्ली: बीते तीन-चार दिनों से हो रही बारिश के चलते राजधानी दिल्ली का मौसम खुशनुमा बना हुआ है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी यह क्रम जारी रहेगा. आज यानी बुधवार को दिल्ली में अच्छी बारिश के संकेत दिए गए हैं. प्रादेशिक मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि दिल्ली में 8 जुलाई को हल्की से मध्यम गति की बारिश हो सकती है.

लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत

इस बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी. अधिकारियों के मुताबिक, इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 तो वहीं न्यूनतम 27 तक रहने की संभावनाएं हैं. इससे पहले मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री कम है वहीं न्यूनतम तापमान 26.4 रहा.

बारिश को लेकर बीते 24 घंटों का हाल

बीते दिन दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई. राजधानी में लोगों को गर्मी से राहत तो मिली ही साथ ही पूरे दिन आसमान का नजारा भी रंगीन था. बीते 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 0.6 एमएम, पालम में 1.8 एमएम, रिज में 8.2 एमएम और लोदी रोड में 1.5 एमएम बारिश हुई. दिल्ली से सटे नोएडा में इस दौरान 0.10 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

11 और 12 जुलाई को ड्राई रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार मौसम 11 जुलाई तक पूरी तरह शुष्क नहीं होने वाला है. बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके बाद भी कुछ जगहों पर थोड़ी थोड़ी बारिश होती रहेगी. 10 जुलाई से बारिश की कमी की वजह से तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा और यह करीब 37 डिग्री तक पहुंच सकता है. 11 और 12 जुलाई को मौसम ड्राई रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details