दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नवरात्रों में बंद रहेंगा कालकाजी मंदिर के कपाट, भक्त नहीं कर पाएंगे मां के दर्शन - कालकाजी मंदिर के कपाट नवरात्रों में बंद

सिद्धपीठ कालकाजी मंदिर प्रशासन ने बैठक के बाद साफ कर दिया है कि इस बार नवरात्रों में सिद्ध पीठ कालकाजी मंदिर बंद रहेगा. कोरोना वायरस को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने ये फैसला लिया है.

The doors of Kalkaji temple will remain closed in Navratri
कालकाजी मंदिर के कपाट नवरात्रों में रहेंगे बंद

By

Published : Oct 14, 2020, 9:00 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली स्थित सिद्धपीठ कालकाजी मंदिर के कपाट पहली बार इस साल नवरात्रों में भक्तों के लिए बंद रहेंगे. मंदिर प्रशासन और स्थानीय प्रशासन में बैठक की है. और इस बात को लेकर फैसला लिया है कि मंदिर में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए जरूरी गाइडलाइंस को फॉलो करवाना नवरात्र में मुश्किल हो सकता है इसीलिए मंदिर के कपाट बंद रखे जाएंगे.

कालकाजी मंदिर के कपाट नवरात्रों में रहेंगे बंद

मंदिर प्रशासन की तरफ से जानकारी दी गई है कि नवरात्र के मौके पर कालकाजी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है, ना केवल दिल्ली बल्कि अलग-अलग राज्यों से मां कालका के दर्शन के लिए भक्त पहुंचते हैं. ऐसे में उस भीड़ को काबू कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है, और मौजूदा हालात में जब महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा जरूरी गाइडलाइंस जारी की गई है. उन्हें फॉलो करना भी मुश्किल हो सकता है, इसीलिए मंदिर के कपाट इस साल शारदीय नवरात्रों में बंद रखे जाएंगे.

पहले होते थे कई भव्य आयोजन

बता दें कि यह पहली बार है जब राजधानी में सिद्ध पीठ कालकाजी मंदिर के कपाट नवरात्रों में बंद रखे जा रहे हैं, अन्यथा हर साल नवरात्रों में भक्त दूर-दूर से मां के दर्शन के लिए पहुंच गए थे, और भक्तों की भारी भीड़ को काबू करने के लिए भी प्रशासन की तरफ से अलग-अलग इंतजाम किए जाते थे. मंदिर में प्रवेश और बाहर निकलने के लिए भी अलग-अलग द्वार बनाए जाते थे और कई भव्य आयोजन भी होते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details