नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को दिल्ली के एम्स में 67 साल की उम्र में निधन हो गया.
अरुण जेटली पिछले महीनों से लगातार बीमार चल रहे थे. सांस लेने में दिक्कत आने के चलते 9 अगस्त को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. उनके निधन से राजनीतिक जमात में शोक की लहर है. रविवार को दिल्ली के निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.