नई दिल्ली: दिल्ली में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी की नजर अब दूसरे राज्यों पर है. एक तरफ पार्टी पंजाब और उत्तराखंड की चुनावी तैयारियों में जुटी है, वहीं दूसरी तरफ गुजरात में भी जमीनी स्तर पर संगठन की मजबूती के लिए आम आदमी पार्टी काम कर रही है. इसी क्रम में गुजरात में पार्टी ने नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की है. 31 वर्षीय युवा गोपाल इटालिया को गुजरात की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
आम आदमी पार्टी के गुजरात अध्यक्ष बने गोपाल इटालिया 2017 में दिया था नौकरी से इस्तीफा
बता दें कि जिस गोपाल इटालिया को आम आदमी पार्टी ने गुजरात का प्रमुख बनाया है, उनका कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है. गोपाल इटालिया 2017 तक सरकारी नौकरी में रहे हैं. 2012 में गोपाल, गुजरात पुलिस में बतौर कॉन्स्टेबल भर्ती हुए थे. उसके बाद उनका चयन रेवेन्यू डिपार्टमेंट में हो गया. लेकिन यहां भी वे 2017 तक ही क्लर्क पद पर काम कर सके. इस पद और रहते हुए उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई और उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी.
भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता अभियान
नौकरी छोड़ने के बाद गोपाल इटालिया ने युवाओं को भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक करने के लिए पूरे गुजरात में अभियान चलाया. इस अभियान से पूरे गुजरात मे इनकी पहचान बनी. इसी साल फरवरी में गोपाल इटालिया ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी और अब भ्रष्टाचार के खिलाफ इनके काम को देखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इन्हें गुजरात आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है.
वरिष्ठ नेताओं से मार्गदर्शन की अपील
गुजरात प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर गोपाल इटालिया ने अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद किया है और कहा है कि पार्टी ने जो भरोसा किया है उसपर पूरी मेहनत, लगन और निष्ठा से खरा उतरने की कोशिश करूंगा. गोपाल इटालिया ने गुजरात आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा है कि मैं उम्र में छोटा हूं, मेरा राजनीतिक अनुभव भी बहुत कम है. इस काम में जब मैं आगे बढ़ रहा हूं, तो मुझे आपके मार्गदर्शन की हर वक्त जरूरत रहेगी.