नई दिल्ली: श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Walker murder case) के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट गुरुवार को अधूरा रह गया. 8 घंटे से अधिक समय तक चले टेस्ट के दौरान आफताब की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद पुलिस उसे एफएसएल लैब से लेकर चली गई. बताया जा रहा है कि पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान आरोपी से श्रद्धा की निजी जिंदगी लव लाइव समेत कई सवाल पूछे गए हैं. इससे पहले दिल्ली पुलिस आफताब को गुरुवार सुबह 11.52 बजे फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री लेकर पहुंची थी. उसे तब भी तेज बुखार होने की बात सामने आई थी, लेकिन इसमें सुधार होने पर उसका पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू किया गया.
फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (FSL) के जनसंपर्क अधिकारी संजीव के. गुप्ता ने बताया कि आफताब को बुखार की शिकायत के बाद आज पॉलीग्राफ टेस्ट अधूरा रहा. पुलिस उसे कल दोबारा FSL लाएगी और बाकी पॉलीग्राफ टेस्ट फिर से शुरू होगा. इससे पहले फॉरेंसिक लैब की निदेशक दीपा वर्मा ने बताया था कि जरूरत पड़ी तो आफताब को कल भी बुलाया जा सकता है. लंबी पूछताछ के बाद रात करीब 8:22 बजे पुलिस आफताब को फॉरेंसिक लैब से बाहर लेकर निकली.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिस तरह से इस मामले में लगातार आरोपी आफताब पुलिस को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है, ऐसे में अब दिल्ली पुलिस के सामने पॉलीग्राफी टेस्ट को एक बड़े विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. इसी को लेकर संभावना जताई जा रही है कि पॉलीग्राफी टेस्ट के बाद कई अहम खुलासे हो सकते हैं. ऐसे में अब सभी की निगाहें आरोपी आफताब के पॉलीग्राफी टेस्ट पर आकर टिकी हुई है. लिहाजा देखना लाजमी होगा कि अब इस टेस्ट के बाद पुलिस के हाथ क्या अहम सुराग लग पता है.