नई दिल्लीः बहुचर्चित श्रद्धा हत्याकांड मामले (Shraddha Murder Case) में पीड़िता के बाल की डीएनए माइट्रोकांड्रियल प्रोफाइल टेस्ट रिपोर्ट बुधवार को आ गई. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा के मुताबिक, माइटोकॉन्ड्रियल डीएनए रिपोर्ट में श्रद्धा वालकर के बाल और हड्डी के नमूने का मिलान उन हड्डियों से हुआ है, जो पुलिस को जांच के दौरान मिली थी. अब इसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. एम्स के मेडिकल बोर्ड की टीम पोस्टमार्टम करेगी. बाल और हड्डियों की डीएनए माइटोकॉन्ड्रियल एग्जामिनेशन के लिए हैदराबाद लैब में भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट पुलिस को बुधवार को मिली.
रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा की हड्डी का एक टुकड़ा और बालों का गुच्छा उसके पिता और भाई के साथ मेल खाता है, जो हड्डी और बालों की पहचान को श्रद्धा वालकर के रूप में स्थापित करता है. दिल्ली पुलिस ने महरौली के जंगल से कुल 13 हड्डियां बरामद की थी. श्रद्धा मर्डर केस में जांच कर रही दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली थी. महरौली के जंगलों से पुलिस को जो शव के टुकड़े हड्डियों के तौर पर मिले थे, उनका श्रद्धा के पिता के डीएनए से पहले ही मिलान हो गया है. पुलिस के अनुसार, सीएफएसएल की रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हो गई थी.