नई दिल्ली: श्रद्धा हत्याकांड मामले में पुलिस आरोपी आफताब को उसकी आवाज का नमूना लेने के लिए सीबीआई दफ्तर लेकर पहुंची. सीबीआई की सीएफएसएल टीम ने आफताब की आवाज का नमूना लिया. इससे पहले 23 दिसंबर को साकेत कोर्ट में सुनवाई के दौरान पुलिस ने आवाज का नमूना लेने की अनुमति मांगी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था. इसके साथ ही कोर्ट ने आफताब की न्यायिक हिरासत 6 जनवरी तक बढ़ा दी थी. अब आफताब 6 जनवरी तक पुलिस हिरासत में रहेगा.
सोमवार सुबह करीब 11 बजे दिल्ली पुलिस की एक टीम श्रद्धा हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी आफताब को तिहाड़ जेल से सीबीआई दफ्तर लेकर पहुंची. करीब 3 घंटे तक सीबीआई दफ्तर की आईएफएसएल लैब में आफताब की आवाज के नमूने रिकॉर्ड किए गए. करीब दो बजे टीम आफताब को लेकर वापस तिहाड़ जेल चली गई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आफताब के मोबाइल से मैसेज और रिकॉर्डिंग रिकवर किए गए हैं, जिनमें श्रद्धा से झगड़े किए जाने और अपने दोस्तों से बातचीत किए जाने के संदेश हैं. पुलिस को उम्मीद है कि वॉइस सैंपल का मिलान होने पर पुलिस को इस मामले में न्यायालय के समक्ष केस को स्थापित करने में मदद मिलेगी.