नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस आज श्रद्धा हत्याकांड मामले के आरोपी आफताब को अंबेडकर अस्पताल में लेकर आ सकती है. यहां अस्पताल में आफताब का नार्को टेस्ट किया जाना है. अस्पताल स्टाफ और लोकल पुलिस को अलर्ट किया गया है. अस्पताल लाने के दौरान बहुत सारे लोगों द्वारा आफताब पर हमला करने की पुलिस द्वारा आशंका जताई गई थी.
राजधानी दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. श्रद्धा मामले में पुलिस ने आरोपी आफताब को गिरफ्तार कर लिया है और उससे लगातार पुलिस की पूछताछ जारी है. अब आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट कराया जाएगा. यह (Aftab Narco test) नार्को टेस्ट रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल में किया जाएगा. जहां संभावना जताई जा रही है कि आज आफताब को अंबेडकर अस्पताल में नार्को टेस्ट के लिए लाया जा सकता है, जिसको देखते हुए हॉस्पिटल स्टाफ और लोकल पुलिस दोनों को ही अलर्ट पर रख दिया गया है. इस मामले को लेकर कई हिंदू संगठन भी आक्रोशित हैं और गुस्साए लोग मौका मिलने पर आफताब पर हमला भी कर सकते हैं. जिसको देखते हुए कड़ी सुरक्षा के बीच आफताब को नार्को टेस्ट के लिए अंबेडकर अस्पताल में लाया जाएगा.
ये भी पढ़ें"Delhi MCD Election_ टीवी डिबेट के बाद आपस में भिड़े भाजपा और आप के समर्थक, जमकर चले लात-घूंसे
उम्मीद जताई जा रही है कि आज ही उसका नारकोटिक्स भी कराया जा सकता है, जिसमें कई अहम मुद्दों के खुलने की आशंका है. श्रद्धा से मुलाकात से लेकर हत्या तक से जुड़े कई सवाल नार्को टेस्ट के दौरान आफताब से किए जाएंगे. फिलहाल अंबेडकर अस्पताल में स्टाफ और लोकल पुलिस को अलर्ट कर दिया गया कि आफ़ताब को कभी भुलाया जा सकता है जिसको देखते हुए आसपास और अस्पताल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को भी चाक-चौबंद किया गया है.