दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीबीएसई ने सीटीईटी परीक्षा के लिए जारी किया शॉर्ट नोटिफिकेशन, विस्तृत जानकारी जल्द - delhi news

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी ) की दिसंबर 2022 में होने वाली परीक्षा के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

short notification for CBSE CTET exam 2022
सीबीएसई ने सीटीईटी परीक्षा

By

Published : Jul 15, 2022, 11:01 PM IST

नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी ) की दिसंबर 2022 में होने वाली परीक्षा के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. सीबीएसई सीटीईटी डायरेक्टर की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जल्द ही परीक्षा के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन जारी की जाएगी.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए जारी किए गए शॉर्ट नोटिफिकेशन में कहा गया है कि परीक्षा 20 भाषा में आयोजित की जाएगी. नोटिफिकेशन में कहा गया कि सीटीईटी परीक्षा पैटर्न, भाषा, पाठ्यक्रम, पात्रता की शर्त, परीक्षा शहर और तारीख की जानकारी जल्द जारी की जाएगी. इस दौरान सीबीएसई सीटीईटी डायरेक्टर ने किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए छात्रों को www.ctet.nic.in को निरंतर देखने की सलाह दी है. साथ ही कहा है कि आवेदन करने के दौरान छात्र बुलेटिन को एक बार अवश्य पढ़ लें.

सीबीएसई द्वारा जारी किए गए शॉर्ट नोटिस के मुताबिक सीटीईटी दिसंबर 2022 परीक्षा के लिए सामान्य और ओबीसी श्रेणी के छात्रों के लिए पेपर वन या पेपर दो के लिए शुल्क एक हजार रुपये और दोनों पेपर के लिए 1200 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है. इसके अलावा एससी, एसटी व दिव्यांग श्रेणी के छात्रों के लिए पेपर 1 या पेपर दो 500 रुपये, वहीं दोनों पेपर 1 और पेपर 2 के लिए 600 रुपये का शुल्क निर्धारित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details