नई दिल्ली:वर्तमान समय में नॉर्थ एमसीडी आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रही है. यहां तक कि निगम के पास अपने कर्मचारियों का वेतन जारी करने तक के लिए राजस्व नहीं बचा है. इस बीच निगम लगातार एक के बाद एक कई सारी नई योजनाएं शुरू कर रहा है, जिससे कि निगम की आर्थिक बदहाली की समस्या का समाधान किया जा सके.
अस्थाई दुकानों की स्थापना करेगा निगम
नॉर्थ एमसीडी में स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन छैल बिहारी गोस्वामी ने ईटीवी भारत को बातचीत के दौरान बताया कि निगम अपने सभी 1 एकड़ से बड़े पार्कों के अंदर अस्थाई दुकानों की स्थापना करने जा रहा है. इन दुकानों को उन युवाओं या लोगों को आवंटित किया जाएगा, जिनकी सालाना आय ₹25000 से कम है या फिर वे बेरोजगार हैं. साथ ही दुकान आवंटित करने से पहले व्यक्ति का पुलिस वेरिफिकेशन भी कराया जाएगा. नॉर्थ एमसीडी के पार्क में बनने वाली यह दुकानें पूर्ण रूप से अस्थाई होंगी.
कुल मिलाकर देखा जाए तो नॉर्थ एमसीडी अपनी आर्थिक बदहाली को दूर करने के लिए लगातार एक के बाद एक नई-नई योजनाओं की घोषणा कर रही है. इसी बीच नॉर्थ एमसीडी अब अपने 1 एकड़ या उससे बड़े सभी पार्कों में अस्थाई दुकानों की स्थापना करने जा रही है.