दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

निगम के पार्कों में खुलेंगी दुकानें, युवाओं को मिलेगा रोजगार - दिल्ली निगम के पार्कों में अस्थाई दुकानें खोली जाएंगी

आर्थिक बदहाली से निपटने के लिए नॉर्थ एमसीडी एक और योजना लाई है. निगम के पार्कों में अस्थाई दुकानें खोली जाएंगी. मिल्क कियोस्क की स्थापना की जाएगी. हर वार्ड के दो पार्कों में मिल्क कियोस्क खोले जाएंगे. मिल्क कियोस्क 25,000 सालाना से कम आय वाले व्यक्ति को आवंटित किए जाएंगे. इससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा.

Shops will open in corporation parks in Delhi
नॉर्थ एमसीडी

By

Published : Feb 3, 2021, 2:54 PM IST

नई दिल्ली:वर्तमान समय में नॉर्थ एमसीडी आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रही है. यहां तक कि निगम के पास अपने कर्मचारियों का वेतन जारी करने तक के लिए राजस्व नहीं बचा है. इस बीच निगम लगातार एक के बाद एक कई सारी नई योजनाएं शुरू कर रहा है, जिससे कि निगम की आर्थिक बदहाली की समस्या का समाधान किया जा सके.

निगम के पार्कों में खुलेंगी दुकानें

अस्थाई दुकानों की स्थापना करेगा निगम

नॉर्थ एमसीडी में स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन छैल बिहारी गोस्वामी ने ईटीवी भारत को बातचीत के दौरान बताया कि निगम अपने सभी 1 एकड़ से बड़े पार्कों के अंदर अस्थाई दुकानों की स्थापना करने जा रहा है. इन दुकानों को उन युवाओं या लोगों को आवंटित किया जाएगा, जिनकी सालाना आय ₹25000 से कम है या फिर वे बेरोजगार हैं. साथ ही दुकान आवंटित करने से पहले व्यक्ति का पुलिस वेरिफिकेशन भी कराया जाएगा. नॉर्थ एमसीडी के पार्क में बनने वाली यह दुकानें पूर्ण रूप से अस्थाई होंगी.

कुल मिलाकर देखा जाए तो नॉर्थ एमसीडी अपनी आर्थिक बदहाली को दूर करने के लिए लगातार एक के बाद एक नई-नई योजनाओं की घोषणा कर रही है. इसी बीच नॉर्थ एमसीडी अब अपने 1 एकड़ या उससे बड़े सभी पार्कों में अस्थाई दुकानों की स्थापना करने जा रही है.

यह दुकानें मिल्क कियोस्क की होंगी

दरअसल यह दुकानें मिल्क कियोस्क की होंगी, जिन्हें सालाना ₹25000 से कम वार्षिक आय वाले युवाओं को पार्षद द्वारा अनुमति दिए जाने के बाद आवंटित किया जाएगा. साथ ही साथ यह मिल्क कियोस्क जिन लोगों को आवंटित किए जाएंगे, उन सभी लोगों को पार्क की देखभाल की जिम्मेदारी भी उठानी होगी.

ये भी पढ़ें:-बर्ड फ्लू: दिल्ली चिड़ियाघर से पक्षियों के लिए गए सैंपल

नॉर्थ एमसीडी फिलहाल अपने हर एक वार्ड में 2 पार्कों के अंदर मिल्क कियोस्क को खोलने की योजना पर काम कर रहा है और इसे जल्द ही लागू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details