नई दिल्ली:साल का पहला सबसे बड़ा त्योहार होली नजदीक है और इसको लेकर बाजार भी सज चुके हैं. बाजारों में रंग बिरंगी पिचकारियां, रंग, गुलाल और बच्चों के तमाम खिलौने आ गए हैं, लेकिन इस बार भी होली के त्योहार पर कोरोना का साया बरकरार है, जिसके चलते बाजारों में वह रौनक देखने को नहीं मिल रही है, जो हर साल होली पर देखने को मिलती थी. लोग बढ़-चढ़कर खरीदारी करने के लिए बाजारों में पहुंचते थे और अपनी मनपसंद पिचकारी खरीदते हुए नजर आते थे.
ग्राहकों का इंतजार कर रहे दुकानदार
ईटीवी भारत की टीम होली के मार्केट का जायजा लेने दक्षिणी दिल्ली स्थित गोविंदपुरी एक्सटेंशन की होलसेल मार्केट में पहुंची, जहां पर हर त्योहार पर इस बाजार में एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है. होली हो या दिवाली बाजार में तरह-तरह के सजावट के सामान से लेकर मिठाइयां, कपड़े आदि सामान मिलना शुरू हो जाता है. इसी कड़ी में होली के लिए भी यह बाजार पूरी तरीके से सज चुका है. अलग-अलग रंगों और डिजाइन वाली होली की पिचकारी और रंगों की दुकानें लग चुकी हैं, लेकिन बस इंतजार है तो इन्हें खरीदने वालों का.
बच्चों के लिए लेकर आए हैं अलग-अलग पिचकारी
दुकानदार लोकेश ने ईटीवी भारत को बताया कि पिचकारी की दुकान लगाए हुए 8 दिन हो चुके हैं. इस बार इस उम्मीद में सामान भी लेकर आए कि शायद कुछ सामान बिक पाएगा. क्योंकि पिछली बार भी होली पर कोरोना के खतरे के चलते लोगों ने खरीदारी नहीं की थी. इसलिए पिछले साल का भी बहुत सारा स्टॉक बच गया था. इस बार बच्चों के लिए डोरेमोन, मोटरसाइकिल और अलग-अलग कार्टून जैसी पिचकारियां लेकर आए हैं, लेकिन नहीं बिक रही है. उन्होंने कहा कि दाम भी पिछले साल के मुकाबले बेहद कम रखे गए हैं, लेकिन लोग नहीं आ रहे.