दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सूखी गुजर रही होली, रंग-गुलाल की दुकानों तक नहीं पहुंच रहे खरीदार - होली का त्योहार

होली का त्योहार करीब है और इसको लेकर बाजार भी सज चुके हैं, लेकिन इस बार भी होली के त्योहार पर कोरोना का साया बरकरार है, जिसके चलते बाजारों में वह रौनक देखने को नहीं मिल रही है, जो हर साल होली पर देखने को मिलती थी.

Shops adorned for Holi but customers are not reaching to purchase due to corona in delhi
होली के लिए लगी दुकाने

By

Published : Mar 22, 2021, 9:06 PM IST

नई दिल्ली:साल का पहला सबसे बड़ा त्योहार होली नजदीक है और इसको लेकर बाजार भी सज चुके हैं. बाजारों में रंग बिरंगी पिचकारियां, रंग, गुलाल और बच्चों के तमाम खिलौने आ गए हैं, लेकिन इस बार भी होली के त्योहार पर कोरोना का साया बरकरार है, जिसके चलते बाजारों में वह रौनक देखने को नहीं मिल रही है, जो हर साल होली पर देखने को मिलती थी. लोग बढ़-चढ़कर खरीदारी करने के लिए बाजारों में पहुंचते थे और अपनी मनपसंद पिचकारी खरीदते हुए नजर आते थे.

होली के लिए लगी दुकानें.

ग्राहकों का इंतजार कर रहे दुकानदार

ईटीवी भारत की टीम होली के मार्केट का जायजा लेने दक्षिणी दिल्ली स्थित गोविंदपुरी एक्सटेंशन की होलसेल मार्केट में पहुंची, जहां पर हर त्योहार पर इस बाजार में एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है. होली हो या दिवाली बाजार में तरह-तरह के सजावट के सामान से लेकर मिठाइयां, कपड़े आदि सामान मिलना शुरू हो जाता है. इसी कड़ी में होली के लिए भी यह बाजार पूरी तरीके से सज चुका है. अलग-अलग रंगों और डिजाइन वाली होली की पिचकारी और रंगों की दुकानें लग चुकी हैं, लेकिन बस इंतजार है तो इन्हें खरीदने वालों का.

बच्चों के लिए लेकर आए हैं अलग-अलग पिचकारी

दुकानदार लोकेश ने ईटीवी भारत को बताया कि पिचकारी की दुकान लगाए हुए 8 दिन हो चुके हैं. इस बार इस उम्मीद में सामान भी लेकर आए कि शायद कुछ सामान बिक पाएगा. क्योंकि पिछली बार भी होली पर कोरोना के खतरे के चलते लोगों ने खरीदारी नहीं की थी. इसलिए पिछले साल का भी बहुत सारा स्टॉक बच गया था. इस बार बच्चों के लिए डोरेमोन, मोटरसाइकिल और अलग-अलग कार्टून जैसी पिचकारियां लेकर आए हैं, लेकिन नहीं बिक रही है. उन्होंने कहा कि दाम भी पिछले साल के मुकाबले बेहद कम रखे गए हैं, लेकिन लोग नहीं आ रहे.

ये भी पढ़ें:-700 वर्ष पुराने अंदाज में गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने मनाई होली


पिछली बार का भी स्टॉक नहीं हो पाया खत्म

वहीं अन्य दुकानदार संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि जहां पहले शोपीस तक कारोबार होता था. वह अब केवल 50 फ़ीसदी तक रह गया है. कुछ लोग ही गुब्बारे बच्चों के लिए कुछ पिचकारी खरीद रहे हैं. वरना पहले की तरह होली के लिए शॉपिंग नहीं कर रहे हैं. पिछले साल होली 10 मार्च को मनाई गई थी और लॉकडाउन 25 मार्च से देश भर में लगा था.

ये भी पढ़ें:-जानिए, कैसे हुई बरसाना की प्रसिद्ध लड्डूमार होली की शुरुआत

ऐसे में होली पर लॉकडाउन का साया नहीं था. बावजूद इसके कोरोना के डर के चलते पहले भी होली धूमधाम से नहीं मनाई गई थी. इसलिए दुकानदारों का सामान भी नहीं बिक पाया था, जिसके चलते कई दुकानदार इस बार नया स्टॉक नहीं लेकर आए हैं. वहीं कुछ दुकानदारों ने बताया कि होली की दुकान लगाने के लिए स्टॉफ बढ़ा लिया था और दुकान भी लगा ली, लेकिन अब तो एक भी सामान नहीं बिक रहा तो चिंता यह है कि कैसे कमाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details