दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Wedding Season में सोने-चांदी के लिए मशहूर चांदनी चौक बाजार में खरीदारी हुई कम - delhi ncr news

दिल्ली का चांदनी चौक बाजार हमेशा ग्राहकों से भरा रहता है. इसमें प्रमुख रूप से सोने चांदी के आभूषण खरीदने वालों की भारी भीड़ देखने को मिलती थी, लेकिन आजकल बाजार ग्राहकों के इंतजार में सूना पड़ा है. दुकानदार इसके लिए मंदी को जिम्मेदार मानते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 12, 2023, 10:50 PM IST

द बुलियन एंड ज्वेलर्स के चेयरमैन योगेश सिंघल से ईटीवी भारत की बातचीत

नई दिल्ली: दिल्ली का चांदनी चौक इलाका पूरे देश में एक ऐसी पहचान बना चुका है कि देश ही नहीं विदेश से भी लोग यहां खरीदारी करने आते हैं. यहां पर कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक के साथ-साथ, सोने-चांदी की भी होलसेल की दुकानें और शोरूम हैं. आजकल देशभर शादी ब्याह से लेकर बच्चों के छुट्टियों का मौसम चल रहा है. ऐसे में यहां पर चहल पहल बढ़ना लाजिमी है, लेकिन इस साल सोने चांदी की दुकानों में ग्राहकों की कमी से दुकानदारी कुछ फीकी नजर आ रही है.

दुकानों पर अब पहले जैसे ग्राहकों की संख्या नहीं रही. ईटीवी भारत ने बाजार का जायजा लेने के बाद द बुलियन एंड ज्वेलर्स के चेयरमैन योगेश सिंघल से बातचीत की. योगेश सिंघल ने बताया कि सोने चांदी के दुकानदार आजकल बहुत हताश और परेशान हैं. देश मंदी के दौर से गुजर रहा है, जिस कारण लोगों की खरीदारी करने की क्षमता कम हुई है. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने जीएसटी सहित तमाम तरह के टैक्स सोना चांदी के व्यपारियों पर लगाया है, जिस कारण से लागत में बढ़ोतरी हुई है. यह भी एक प्रमुख कारण है, जिससे पहले की अपेक्षा कम खरीददारी हो रही है.

इसे भी पढ़ें:Wedding Season: गर्मियों के सीजन में कौन सा लहंगा पसंद करती हैं दुल्हनें, जानें क्या कहते हैं दिल्ली के व्यापारी

द बुलियन एंड ज्वेलर्स के चेयरमैन योगेश सिंघल ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि यदि वन नेशन वन टैक्स स्किम लागू हो, तो इससे व्यापारियों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि यदि केंद्र सरकार मौजूदा टैक्स स्लैब में भी थोड़ी छूट दे दे, तो भी हमारे व्यवसाय में तेजी आने के आसार हैं.

इसे भी पढ़ें:गर्मियों में महिलाओं की पसंद, अनस्टिच्ड मसलिन के कपड़े, चांदनी चौक के कटरा लेहस्वान में दिखेगी वेरायटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details