नई दिल्ली: दिल्ली का चांदनी चौक इलाका पूरे देश में एक ऐसी पहचान बना चुका है कि देश ही नहीं विदेश से भी लोग यहां खरीदारी करने आते हैं. यहां पर कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक के साथ-साथ, सोने-चांदी की भी होलसेल की दुकानें और शोरूम हैं. आजकल देशभर शादी ब्याह से लेकर बच्चों के छुट्टियों का मौसम चल रहा है. ऐसे में यहां पर चहल पहल बढ़ना लाजिमी है, लेकिन इस साल सोने चांदी की दुकानों में ग्राहकों की कमी से दुकानदारी कुछ फीकी नजर आ रही है.
दुकानों पर अब पहले जैसे ग्राहकों की संख्या नहीं रही. ईटीवी भारत ने बाजार का जायजा लेने के बाद द बुलियन एंड ज्वेलर्स के चेयरमैन योगेश सिंघल से बातचीत की. योगेश सिंघल ने बताया कि सोने चांदी के दुकानदार आजकल बहुत हताश और परेशान हैं. देश मंदी के दौर से गुजर रहा है, जिस कारण लोगों की खरीदारी करने की क्षमता कम हुई है. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने जीएसटी सहित तमाम तरह के टैक्स सोना चांदी के व्यपारियों पर लगाया है, जिस कारण से लागत में बढ़ोतरी हुई है. यह भी एक प्रमुख कारण है, जिससे पहले की अपेक्षा कम खरीददारी हो रही है.