नई दिल्ली: दिवाली के मौके पर दिल्ली सरकार कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में लेजर शो करवा रही है, ये शो 6.30 बजे शुरू होना है लेकिन उससे पहले दुकानदार लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को कनॉट प्लेस के कई दुकानदारों ने 'सेव पार्किंग सेव सीपी' का पोस्टर लगाकर लेजर शो का विरोध किया.
save parking के लगाए पोस्टर लेजर शो शुरू होने में कुछ घंटे बाकी रह गए हैं, लेकिन दुकानदार अभी भी इसका विरोध कर रहे हैं.
कई एंट्री पॉइन्ट्स को किया गया बंद
बता दें शाम 6:30 बजे से लेजर शो का आयोजन होना है. इससे पहले कनॉट प्लेस के इनर सर्कल की पार्किंग को बंद किया गया है, लेकिन उससे पहले सभी इनर सर्कल के एंट्री पॉइंट्स पर बैरिकेड लगा दिए गए हैं और किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.
केजरीवाल सरकार के लेज़र शो का विरोध इससे कहीं ना कहीं दुकानदारों पर खासा प्रभाव पड़ेगा. दुकानदारों का कहना है कि अगर प्रवेश बंद हो जाएगा तो लोग कैसे खरीदारी करेंगे. कनॉट प्लेस के दुकानदार एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने कहा कि दिल्ली सरकार लेजर शो तो कर रही है, लेकिन इससे दुकानदारों को काफी नुकसान हो रहा है. उन्होंने बताया कि दीपावली पर काफी संख्या में ग्राहक आते हैं लेकिन एंट्री बंद होने से दुकानदारी में काफी असर पड़ेगा.
फिलहाल देखने वाली बात ये होगी कि जिस तरीके से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पुलिस के सेंट्रल पार्क में लेजर शो का आयोजन कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर दुकानदार अभी भी पार्किंग बंद करने का विरोध कर रहे हैं.