नई दिल्ली:दिल्ली में दिवाली के मौके पर पटाखे जलाने पर बैन लगा दी गई है. केजरीवाल सरकार के इस आदेश के बाद पटाखा व्यापारियों में खासा नाराजगी देखने को मिल रही है. व्यापारियों ने कहा कि हर साल पटाखों के प्रतिबंध के चलते भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है.
जामा मस्जिद स्थित पटाखा बाजार में ज्यादातर दुकानदार इस मुद्दे को लेकर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. हालांकि, कुछ दुकानदारों ने इसको लेकर दिल्ली सरकार पर हमला किया और तानाशाही सरकार तक कह दिया. वहीं, एक दुकान मालिक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हम लोग इस सरकार के हर साल के फरमान से परेशान होकर अपना व्यवसाय ही पटाखों से बदलकर मूर्तियों का कर लिया.
दुकानदार ने बताया कि सभी लोग पटाखों का व्यापार इस उम्मीद में करते हैं कि सीजन के दौरान कुछ लाभ होगा, लेकिन जब सरकार प्रतिबंध लगा देती है तो सारा माल बेकार हो जाता है. इससे भारी नुकसान उठाना पड़ता है. वहीं, दूसरे दुकानदार ने कहा कि केजरीवाल सरकार का जिस व्यवसाय में खुद का फ़ायदा होता है उसको करने देती है.