दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Murder: जामा मस्जिद के कबूतर मार्केट में सरेआम दुकानदार की गोली मारकर हत्या - delhi crime

दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके के मशहूर पक्षी मार्केट में कबूतर और तोते बेचने वाले दुकानदार की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शूरू कर दी है.

कबूतर मार्केट में दुकानदार की गोली मारकर हत्या
कबूतर मार्केट में दुकानदार की गोली मारकर हत्या

By

Published : Apr 28, 2023, 11:03 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद है. आए दिन बड़ी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं. ताजा मामलाजामा मस्जिद इलाके के मशहूर पक्षी मार्केट का है, जहां कबूतर और तोते बेचने वाले दुकानदार इमरान उर्फ नन्हे की बदमाशों ने शुक्रवार को सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जामा मस्जिद पुलिस ने मृतक की बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी गई है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच करके हमलावरों की पहचान की जा रही है.

पुरानी और मशहूर दुकानें बड़ी संख्या में मौजूद: दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में कबूतर मार्केट के नाम से बहुत ही पुरानी और मशहूर दुकानें बड़ी संख्या में मौजूद है. इन दुकानों में देशी सहित विदेशी चिड़ियों का व्यापार किया जाता है. इसी मार्केट में इमरान उर्फ नन्हें की कबूतर और तोते बेचने की दुकान था. दुकान पर काम करने वाले एक शख्स ने बताया कि शुक्रवार शाम 3:30 बजे करीब तीन लोग मुंह ढ़ककर दुकान पर आए और पूछने लगे कि नन्हे कहाँ है?

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद: कर्मचारी ने वेब सीरीज देखकर बनाया था शोरूम में लूट का प्लान, सामने आया सीसीटीवी फुटेज

हमलावरों की खोजबीन जारी:नौकर ने सामने दुकान पर इशारा किया कि नन्हें वहां बैठे हुए है. हमलावरों में से दो ने नन्हें को पहले लात मारकर नीचे गिरा दिया. फ़िर गोली मारकर हत्या कर दी. नौकर ने तुरंत ही शोर मचाया कि इमरान उर्फ नन्हे को बदमाशों ने गोली मार दी है. रिश्तेदारों के द्वारा नन्हें को घायल अवस्था में उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है. हमलावरों की खोजबीन के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया है. पुलिस ने जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें:Noida Stunt Video: थार सवार युवक का स्टंट करते हुए वीडियो वायरल, कटा 25,500 का चालान

ABOUT THE AUTHOR

...view details