नई दिल्ली: राजधानी के मुंडका इंडस्ट्रियल एरिया के पास नारियल पानी की दुकान पिछले 5 सालों से लगाई जा रही है. दुकान पर पहले नारियल पानी खरीदने वाले ग्राहकों की काफी भीड़ लगी रहती थी. लेकिन, लॉकडाउन के बाद से अब यहां गिने-चुने लोग ही नारियल पानी खरीदने आ रहे हैं. जिसकी वजह से दुकानदार के लिए घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है.
अनलॉक 4.0 के बावजूद दुकानदारों के लिए घर का खर्च निकालना हो रहा है मुश्किल सुबह 8 से रात 8 बजे तक लगाते हैं दुकान
नारियल पानी की दुकान लगाने वाले राजू ने बताया कि वह सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक नारियल पानी की दुकान लगाते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा उनकी बिक्री हो सके. लेकिन मौजूदा हालात देखते हुए अभी भी दिल्लीवासियों के मन में कोरोना का डर बना हुआ है. जिसके चलते वह लोग दुकानों पर आकर नारियल पानी नहीं खरीद रहे हैं.
घर खर्च निकालना हो रहा है मुश्किल
दुकानदार का कहना है कि इस हालत के कारण उन्हें अपना घर खर्च निकालना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में सरकार की तरफ से भी कोई मदद नहीं मिल रही है. जिससे लोग और भी ज्यादा परेशान हो गए हैं. बता दें कि अनलॉक होने के साथ सरकार ने पटरी वालों और दुकानदारों को छूट तो दे दी है. लेकिन उनकी कमाई पहले जैसी हो सके उसके लिए कोई कोई ठोस कदम उठाना चाहिए था.