दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिसंबर से चल सकती है देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेनः शोभन चौधरी - उत्तर रेलवे के जनरल मैनेजर शोभन चौधुरी

दिल्ली में उत्तर रेलवे के नवनियुक्त जीएम शोभन चौधरी ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने हाइड्रोजन ट्रेन के संचालन के साथ अन्य जानकारियां भी दी.

first hydrogen train may run from december
first hydrogen train may run from december

By

Published : May 15, 2023, 11:05 PM IST

Updated : May 16, 2023, 10:39 AM IST

उत्तर रेलवे के जनरल मैनेजर शोभन चौधुरी

नई दिल्ली:राजधानी के बड़ौदा हॉउस में उत्तर रेलवे के जनरल मैनेजर शोभन चौधुरी ने उत्तर रेलवे की तमाम उपलब्धियों का ब्यौरा पत्रकारों के सामने पेश किया. इसमें उन्होंने बताया कि यात्री सेवाओं के साथ साथ माल ढुलाई में रेलवे ने काफी योगदान दिया है. साथ ही देश के तमाम हिस्सों में रेलवे अपशिस्ट को भी बेचकर रेलवे द्वारा करोड़ों रुपए का राजस्व अर्जित किया गया है.

इस दौरान उन्होंने यूपी-बिहार के लिए राजधानी या स्पेशल ट्रेनों के लेट होने के सवाल पर कहा कि इस रूट पर ट्रैक विस्तार सहित तमाम ओवरब्रिज बन रहे हैं. इसके चलते ट्रेनों के समय दिक्कत आ रही. जल्द इसको ठीक कर लिया जाएगा. वहीं रिजर्वेशन की लंबी वेटिंग लिस्ट के बारे बात करते हुए उन्होंने कहा कि इससे जुड़ी समस्या पर रेलवे पीआरएस टेक्नोलॉजी के जरिए नजर रखी जाती है. यदि वेटिंग रिजर्वेशन की संख्या बढ़ जाती हैं तो हम लोग अतिरिक्त ट्रेन कोच की व्यवस्था करते हैं. साथ ही इस सीजन में तमाम क्लोन ट्रेनें भी चलाई जाती हैं.

यह भी पढ़ें-Rajasthan: अलवर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर फिर पत्थरबाजी, जगह-जगह तैनात किए गए आरपीएफ के जवान

इसके अलावा रेलवे की महत्वाकांक्षी परियोजना कटरा बनिहाल के बारे में उन्होंने बताया कि जल्द यहां पर रेलवे ट्रैक बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने रेलवे के स्टेशनों की स्वच्छता के बारे में बताया कि पिछले दस वर्षों में ट्रेनों और स्टेशन परिसर में साफ सफाई सहित यात्री सुविधाओं में अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है. इसके अतिरिक्त वंदे भारत ट्रेन का परिचालन भी शुरू हो चुका है. और तो और दिसंबर तक देश में हाइड्रोजन ट्रेन भी दौड़ने लगेगी, जिसकी घोषणा केंद्रीय रेल मंत्री द्वारा की गई है और इस पर तेजी से काम चल रहा है. उधर नई दिल्ली स्टेशन पर वॉटर कूलर की समस्या पर उन्होंने कहा कि हम लोग दूसरे माध्यमों से यात्रियों को पानी उपलब्ध करा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-Puri Vande Bharat Express successfully : रेलवे ने हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस का सफलतापूर्वक ट्रायल रन किया

Last Updated : May 16, 2023, 10:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details