नई दिल्ली: शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा. इस दौरान मुलाकात के संबंध में जानकारी साझा करते हुए परमजीत सिंह सरना ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को बताया कि पंजाब सरकार किस प्रकार मनमाने ढंग से काम रही है. बीते दिनों आम आदमी पार्टी सरकार ने श्री दरबार साहिब अमृतसर से गुरबाणी के प्रसारण को अपने अधीन करने के लिए प्रस्ताव पास किया, जो सीधे तौर पर सिखों के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप है.
प्रतिनिधिमंडल ने यह भी बताया कि गबन के आरोप झेल रहे शिरोमणि कमेटी के कुछ सेवादारों ने अपनी यूनियन बना ली है. पंजाब सरकार के श्रम विभाग ने इंडियन ट्रेड यूनियन एक्ट 1926 के तहत इसे पंजीकृत भी किया है, जो बेहद चिंता का विषय है, क्योंकि शिरोमणि कमेटी सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था है न कि कोई व्यावसायिक प्रतिष्ठान या फैक्ट्री, जिसमें श्रम कानूनों के तहत यूनियनें बनाई जा सके.