दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Shelly Won mayor Election: शैली ओबेरॉय बोलीं- केजरीवाल की 10 गारंटी को पूरा करूंगी - शैली की जीत पर सिसोदिया की प्रतिक्रिया

दिल्ली नगर निगम में मेयर का चुनाव AAP की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय जीत गई हैं. उन्होंने जीत के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जीत के बाद उनकी पहली प्राथमिकता दिल्ली का विकास करना है, जिसमें विपक्षी पार्षदों का भी योगदान लिया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 22, 2023, 3:25 PM IST

Updated : Feb 22, 2023, 7:18 PM IST

नई दिल्लीःदिल्ली कीमेयर चुनने के बाद शैली ओबरॉय ने अपनी पहली प्राथमिकता राजधानी के विकास को बताया है. उन्होंने कहा कि हमें मिल-जुलकर दिल्ली की जनता की उम्मीद को पूरा करना है. मेयर के लिए बहुत सारी चुनौतियां होंगी, लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में एक साथ मिलकर काम करेंगे और सभी चुनौतियों का सफलतापूर्वक हल निकाल पाएंगे. उन्होंने कहा कि हमलोग दिल्ली को स्वस्थ बनाकर दिखाएंगे और निगम चुनाव में जो वादे किए थे, उसे हर हाल में पूरा करेंगे.

शैली ओबराय ने आम आदमी पार्टी के साथ-साथ बीजेपी के सभी पार्षदों का शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा कि जब तक बीजेपी के पार्षदों का साथ नहीं मिलेगा, तब तक विकास नहीं हो सकता. उन्होंने भरोसा जताने के लिए सबका धन्यवाद किया. दिल्ली की साफ-सफाई को लेकर शैली ने कहा कि हमारे जितने भी पार्षद हैं, वह सभी जमीन पर उतर कर काम कर रहे हैं और अब उस में तेजी आएगी. उन्होंने बीजेपी के पार्षदों को भी हरसंभव सहयोग करने की बात कही है.

केजरीवाल और सिसोदिया को दिया धन्यवादः शैली ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ दिल्ली की जनता, आप विधायक और पार्षदों का भी धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमिटी के सदस्यों का चुनाव आज ही होगा. उन्होंने कहा कि कल से सभी पार्षद आधिकारिक रूप से काम करने लगेंगे. तीन दिनों के अंदर कूड़े के पहाड़ के निरीक्षण का काम शुरू होगा. अरविंद केजरीवाल की 10 गारंटी पर भी काम किया जाएगा और जो सपने दिल्ली की जनता को दिखाए गए हैं, उसे पूरा किया जाएगा.

वहीं, शैली की जीत पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने लिखा- गुंडे हार गए, जनता जीत गई. दिल्ली नगर निगम में आज दिल्ली की जनता की जीत हुई और गुंडागर्दी की हार. शैली ओबेरॉय को इस जीत पर बधाई. वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है.

ये भी पढ़ेंः AAP की शैली ओबरॉय बनीं दिल्ली की मेयर, बीजेपी की रेखा को हराया

बता दें, दिल्ली नगर निगम चुनाव के ढाई महीने पूरे होने के बाद आखिरकार दिल्ली को अपना मेयर मिल गया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बुधवार को मेयर का चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है. इसमें आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने बीजेपी की उम्मीदवार रेखा गुप्ता को 34 मतों से हरा दिया. शैली ओबेरॉय को 150, जबकि रेखा को 116 मत मिले. बता दें, इससे पहले तीन बार मेयर का चुनाव टल गया था. सबसे पहले 6 जनवरी, फिर 24 जनवरी और फिर 6 फरवरी को सदन की कार्यवाही हंगामी के चलते स्थगित कर दिया गया था. इस कारण मेयर का चुनाव बार-बार टल जाता था.

ये भी पढ़ेंः Delhi Espionage Case: जासूसी कराने की शिकायत पर चलेगा मुकदमा, सिसोदिया ने कही ये बात

Last Updated : Feb 22, 2023, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details