नई दिल्लीःदिल्ली कीमेयर चुनने के बाद शैली ओबरॉय ने अपनी पहली प्राथमिकता राजधानी के विकास को बताया है. उन्होंने कहा कि हमें मिल-जुलकर दिल्ली की जनता की उम्मीद को पूरा करना है. मेयर के लिए बहुत सारी चुनौतियां होंगी, लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में एक साथ मिलकर काम करेंगे और सभी चुनौतियों का सफलतापूर्वक हल निकाल पाएंगे. उन्होंने कहा कि हमलोग दिल्ली को स्वस्थ बनाकर दिखाएंगे और निगम चुनाव में जो वादे किए थे, उसे हर हाल में पूरा करेंगे.
शैली ओबराय ने आम आदमी पार्टी के साथ-साथ बीजेपी के सभी पार्षदों का शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा कि जब तक बीजेपी के पार्षदों का साथ नहीं मिलेगा, तब तक विकास नहीं हो सकता. उन्होंने भरोसा जताने के लिए सबका धन्यवाद किया. दिल्ली की साफ-सफाई को लेकर शैली ने कहा कि हमारे जितने भी पार्षद हैं, वह सभी जमीन पर उतर कर काम कर रहे हैं और अब उस में तेजी आएगी. उन्होंने बीजेपी के पार्षदों को भी हरसंभव सहयोग करने की बात कही है.
केजरीवाल और सिसोदिया को दिया धन्यवादः शैली ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ दिल्ली की जनता, आप विधायक और पार्षदों का भी धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमिटी के सदस्यों का चुनाव आज ही होगा. उन्होंने कहा कि कल से सभी पार्षद आधिकारिक रूप से काम करने लगेंगे. तीन दिनों के अंदर कूड़े के पहाड़ के निरीक्षण का काम शुरू होगा. अरविंद केजरीवाल की 10 गारंटी पर भी काम किया जाएगा और जो सपने दिल्ली की जनता को दिखाए गए हैं, उसे पूरा किया जाएगा.