दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शीला दीक्षित की याद में दिल्ली कांग्रेस कमेटी करेगी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन - श्रद्धांजलि सभा

राजेश लिलोठिया ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन करने का उद्देश्य उनकी यादों को संजोए रखना है. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बैठक की गई, जिसमें इस सभा को आयोजित करना तय हुआ है.

शीला दीक्षित की याद में दिल्ली कांग्रेस कमेटी करेगी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

By

Published : Aug 1, 2019, 7:47 AM IST

नई दिल्ली:तीन बार की मुख्यमंत्री और दिल्ली कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रहीं शीला दीक्षित के निधन के बाद जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है, तो वहीं दूसरी ओर उनकी याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है.

शीला दीक्षित की याद में दिल्ली कांग्रेस कमेटी करेगी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

कार्यकर्ताओं के साथ की गई बैठक
दिल्ली कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने बताया कि स्वर्गीय शीला दीक्षित न केवल दिल्ली कांग्रेस कमेटी की जान थी, बल्कि वह दिल्ली की आम जनता के दिल में भी बसती हैं. उन्होंने बताया कि उनकी याद में दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया है. इसके लिए डीपीसीसी के दफ्तर पर चार अगस्त को इसका आयोजन किया जा रहा है.


उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन करने का उद्देश्य उनकी यादों को संजोए रखना है. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बैठक की गई, जिसमें इस सभा को आयोजित करना तय हुआ है.
फिलहाल आगामी 4 अगस्त को दिल्ली कांग्रेस कमेटी के दफ्तर पर स्वर्गीय शीला दीक्षित की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details