नई दिल्ली:कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन की अटकलों के बीच प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने मंगलवार को कहा कि गठबंधन नहीं होगा. दरअसल लोकसभा चुनाव को लेकर अंदेशा जताया जा रहा था कि कांग्रेस-आप का गठबंधन हो सकता है.
हो गया फैसला: नहीं होगा AAP-कांग्रेस का गठबंधन, शीला ने किया साफ - शीला दीक्षित
दिल्ली कांग्रेस प्रमुख शीला दीक्षित ने कहा कि सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिल्ली में गठबंधन नहीं होगा.
बता दें कि गठबंधन पर चर्चा के लिए मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्थानीय नेताओं के साथ बैठक बुलाई थी. वहीं दिल्ली कांग्रेस प्रमुख शीला दीक्षित ने कहा कि सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिल्ली में गठबंधन नहीं होगा.
वैसे गठबंधन के लिए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ खुद सीएम अरविंद केजरीवाल भी गठबंधन के प्रयास होने की बात स्वीकार चुके हैं. हालांकि आम आदमी पार्टी ने पहले ही दिल्ली की सातों सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी.