दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्लीः पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि - CM Arvind Kejriwal

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की आज पुण्यतिथि है. इस अवसर पर दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

sheila dikshit 1st death anniversary congress paid tribute
शीला दीक्षित की पुण्यतिथि

By

Published : Jul 20, 2020, 4:16 PM IST

नई दिल्ली: आधुनिक दिल्ली की शिल्पकार और दिल्ली की तीन बार की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर दिल्ली कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार सहित कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की पुण्यतिथि आज

पूर्वी दिल्ली के चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय शीला दीक्षित के चित्र पर पुष्प अर्पण किया गया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि शीला दीक्षित आज की आधुनिक दिल्ली की शिल्पकार हैं. उन्हीं के प्रयासों का नतीजा है कि आज दिल्ली सबसे हरा-भरा शहर माना जाता है.

तमाम पदाधिकारी रहे मौजूद

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि स्वर्गीय शीला दीक्षित के 15 साल के कार्यकाल में दिल्ली का सर्वांगीण विकास हुआ और दिल्ली में फ्लाईओवर का जाल बिछा. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पौधरोपण भी किया गया. मौके पर दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे.

पिछले साल हुई थी मौत

बता दें कि पिछले साल 20 जुलाई को शीला दीक्षित की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी, जिसके बाद 21 जुलाई को उनका अंतिम संस्कार किया गया था. उन्होंने 81 साल की उम्र में दिल्ली के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली थी. दिल्ली की सबसे लोकप्रिय नेता रहीं शीला दीक्षित को आज हर कोई याद कर रहा है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details