दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Award to agricultural scientist Dr. Swati Nayak: शीड लेडी को अमेरिका में मिला नॉरमन बोरलॉग फील्ड अवार्ड, जानें सब - norman borlogr award

एग्रीकल्चर साइंटिस्ट डॉक्टर स्वाति नायक को नॉरमन बोरलॉग फील्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया. इसकी जानकारी स्वाति के पति ने दी. जमीन से जुड़े स्टेक होल्डर्स के साथ मिलकर फील्ड पर रिसर्च करने वालों को इस अवार्ड से नवाजा जाता है. Sheed Lady Dr. Swati Nayak received Norman Borlaug Field Award in America

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 25, 2023, 3:33 PM IST

नई दिल्ली: एग्रीकल्चर साइंटिस्ट डॉक्टर स्वाति नायक को मंगलवार को दुनिया भर में प्रतिष्ठित नॉरमन बोरलॉग फील्ड अवार्ड से अमेरिका में सम्मानित किया गया. अमेरिका के आयोवा शहर के देस मोइनेस में 24 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक "वैश्विक खाद्य नीति और कूटनीति" नाम के ग्लोबल इवेंट का आयोजन किया गया है. इसी ग्लोबल इवेंट में स्वाति नायक को ई बोरलॉर्ग अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

25 अक्टूबर को हुई सम्मानित: स्वाति के पति प्रियदर्शी ने 'ईटीवी भारत' को बताया कि वह 21 अक्टूबर को दिल्ली से अमेरिका के लिए रवाना हुई थी. भारतीय समय के मुताबिक, 25 अक्टूबर सुबह करीब 2:30 बजे स्वाति को अवार्ड दिया गया. 29 अक्टूबर को दिल्ली वापस आएंगी. यह अवॉर्ड 40 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति विशेष को मिलता है. जमीन से जुड़े स्टेक होल्डर्स के साथ मिलकर फील्ड पर रिसर्च करने वालों को इस अवार्ड से नवाजा जाता है. 'ईटीवी भारत' को दिए एक इंटरव्यू में स्वाति ने बताया था कि यह अवॉर्ड उनके 10 साल के संघर्ष का फल है.

ये भी पढ़ें:भारत की 'सीड लेडी' अमेरिका में होंगी सम्मानित, कहा- स्वामीनाथन के कार्यों को बढ़ाएंगे आगे

शीड लेडी के नाम से प्रख्यात:अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान में काम करने वाली एग्रीकल्चर साइंटिस्ट डॉ. स्वाति नायक (शीड लेडी) मूल रूप से ओडिशा की रहने वाली हैं. उन्होंने आचार्य एनजी रंगा कृषि विश्वविद्यालय में 2003-07 के बीच कृषि विज्ञान से स्नातक किया है. इसके बाद ग्रामीण प्रबंधन संस्थान आनंद में ग्रामीण प्रबंधन में मास्टर्स किया. फिर एमिटी विश्वविद्यालय में कृषि विस्तार प्रबंधन रणनीति में पीएचडी की डिग्री हासिल की. डॉ. स्वाति, नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में बीज प्रणाली और उत्पादन प्रबंधन की दक्षिण एशिया प्रमुख हैं.

ये भी पढ़ें:Special interview with scientist Dr. Swati Nayak: सुबह सोकर उठी तो अवार्ड जीतने की सूचना मिली, 10 साल के संघर्ष का फल मिला...

ABOUT THE AUTHOR

...view details