नई दिल्ली: एग्रीकल्चर साइंटिस्ट डॉक्टर स्वाति नायक को मंगलवार को दुनिया भर में प्रतिष्ठित नॉरमन बोरलॉग फील्ड अवार्ड से अमेरिका में सम्मानित किया गया. अमेरिका के आयोवा शहर के देस मोइनेस में 24 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक "वैश्विक खाद्य नीति और कूटनीति" नाम के ग्लोबल इवेंट का आयोजन किया गया है. इसी ग्लोबल इवेंट में स्वाति नायक को ई बोरलॉर्ग अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
25 अक्टूबर को हुई सम्मानित: स्वाति के पति प्रियदर्शी ने 'ईटीवी भारत' को बताया कि वह 21 अक्टूबर को दिल्ली से अमेरिका के लिए रवाना हुई थी. भारतीय समय के मुताबिक, 25 अक्टूबर सुबह करीब 2:30 बजे स्वाति को अवार्ड दिया गया. 29 अक्टूबर को दिल्ली वापस आएंगी. यह अवॉर्ड 40 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति विशेष को मिलता है. जमीन से जुड़े स्टेक होल्डर्स के साथ मिलकर फील्ड पर रिसर्च करने वालों को इस अवार्ड से नवाजा जाता है. 'ईटीवी भारत' को दिए एक इंटरव्यू में स्वाति ने बताया था कि यह अवॉर्ड उनके 10 साल के संघर्ष का फल है.