नई दिल्ली: दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर के कन्वेंशन सेंटर में "स्पेक्ट्रम" सोलो आर्ट प्रदर्शन लगाई गई है, जो 27 अप्रैल तक चलेगी. इसमें मुख्य रूप से धार्मिक चित्रों की बारीक चित्रकारी की गई है. प्रदर्शनी की सोलो क्यूरेटर और चित्रकार मनप्रीत कौर ने बताया कि वह अपनी चित्रकारी में धार्मिक चित्रों को बनाना पसंद करती हैं. उन्होंने बताया कि उनके पति भी एक सफल चित्रकार हैं, जिनकी चित्रकारी ने उनको भी एक आर्टिस्ट बनने को प्रेरित किया.
दिल्ली की रहने वाली मनप्रीत 26 साल से आर्ट गैलरी क्यूरेटर के तौर पर काम कर रहीं है. साथ ही उन्होंने पिछले 15 सालों से खुद की पेंटिंग बनानी शुरू की. मनप्रीत ने बताया कि उनके छोटे से परिवार में चार सदस्य हैं और सभी चित्रकार हैं. उन्होंने बताया कि उनके बेटे और बेटी ने इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी के आर्ट कॉलेज से मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की है. इस कला प्रदर्शनी में 6000 से लेकर 25000 रुपये तक की पेंटिंग्स हैं. इनमें से अभी तक 3 से 4 पेंटिंग्स बिक चुकी हैं.