दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम ने फैसले को बताया झगड़ा खत्म करने वाला - Ayodhya Judgment

अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम ने इसे झगड़ा खत्म करने वाला फैसला बताया. साथ ही लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.

'SC का फैसला झगड़ा खत्म करने वाला'

By

Published : Nov 9, 2019, 2:59 PM IST

नई दिल्ली:अयोध्या विवाद को लेकर आखिरकार सुप्रीम कोर्ट का आज ऐतिहासिक फैसला आ गया है. जिसके बाद अब यह साफ हो गया है कि विवादित जमीन राम जन्मभूमि न्यास को दी जाएगी. साथ ही मुस्लिम पक्ष को भी अयोध्या में 5 एकड़ जमीन दी जाएगी.

'SC का फैसला झगड़ा खत्म करने वाला'

'फैसला झगड़ा खत्म करने वाला'
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के ऊपर जब ईटीवी भारत की टीम ने फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम डॉक्टर मुफ्ती एम मुकर्रम अहमद से बातचीत की तो उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बारे में कहा कि यह फैसला झगड़ा खत्म करने वाला है. इस फैसले को सही फैसला नहीं ठहराया जा सकता.
बहरहाल उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान एएसआई की रिपोर्ट पर भी कई सवाल खड़े करें और कहा कि हो सके तो सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर एक पुनर्विचार याचिका जरूर दायर करनी चाहिए.

शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
साथ ही साथ ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम ने सभी लोगों से देश के अंदर शांति, सौहार्द और सद्भाव की भावना बनाए रखने की अपील की और कहा कि ऐसा कुछ मत करें. जिससे इस फैसले के बाद के किसी भी दूसरे धर्म के लोगों की भावना आहत हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details