नई दिल्ली: पुलिस स्मृति दिवस (Police memorial day ) पर दिल्ली दंगे में शहीद हुए हेड कांस्टेबल रतन लाल के नाम पर नंद नगरी पुलिस स्टेशन में बनाए गए लाइब्रेरी का उद्घाटन उत्तर पूर्वी जिला की डीसीपी संजय कुमार सेन द्वारा किया गया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश जिले के अतिरिक्त उपायुक्त अंकित सिंह और संध्या स्वामी के अलावा जिले के तमाम एसीपी और एसएचओ मौजूद रहे.
बता दें कि 21 अक्टूबर को शहीद पुलिस कर्मियों की याद में देश भर में "पुलिस स्मृति दिवस" मनाया जाता है, जिन्होंने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए राष्ट्र के लिए अपने जीवन का बलिदान दे दिया.
डीसीपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि साल 2020 में दंगे के दौरान उत्तर पूर्वी जिले में तैनात एचसी रतन लाल जी उत्तेजित भीड़ को शांत करने और दंगाइयों से निर्दोष नागरिकों की सुरक्षा के दौरान शहीद हो गए थे. उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करने और दूसरों को प्रेरित करने के लिए नंदनगरी थाने में बनाए गए पुस्तकालय का नाम शहीद रतन लाल पुस्तकालय रखा गया है.
ये भी पढ़ें:दीप जलाओ पटाखे नहीं मुहिम की शुरुआत, कनॉट प्लेस में जलाए गए 51 हजार दीये