असम के पूर्व राज्यपाल जगदीश मुखी नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के शहीद भगत सिंह कॉलेज ने अंबेडकर सेंटर में जी20 कांफ्रेंस का आयोजन किया. जिसमें मुख्य अथिति के तौर पर असम के पूर्व राज्यपाल जगदीश मुखी ने शिरकत की. जाहिर बात है कि जी20 समिट के दौरान देश ने दिखा दिया कि क्यों भारत को आने वाले समय का विश्वगुरु माना जा रहा है. इस बात में कोई शक नहीं कि 2028 तक भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेगा.
पूर्व राज्यपाल जगदीश मुखी ने कार्यक्रम समापन के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. जी-20 शिखर सम्मेलन की बात की जाए या फिर देश के अंदर जो अलग-अलग स्टार्टअप डेवलपमेंट सरकार के द्वारा चलाए रहे हैं, सबसे लोगों को फायदा हो रहा है.
शहीद भगत सिंह कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर अरुण अत्री ने बताया कि आज बड़ी खुशी होती है कि भारत ने G20 समिट का नेतृत्व किया. भारत तेजी से बदल रहा है. प्रधानमंत्री मोदी का जो विजन है 2047 तक विकसित भारत. वह लगता है साल 2047 से पहले ही भारत विकासशील से विकसित देश बन जाएगा. पहले हम लोग अन्य देशों के ऊपर निर्भर रहते थे, लेकिन आज भारत खुद के डिसीजन अपने आप लेता है और यही हमारी ताकत है.
बता दें, भारत ने सितंबर में जी20 समिट की मेजबानी से दिखा दिया कि क्यों प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है. विदेशी मेहमानों ने भी जी20 के दौरान भारत की बढ़ती लोकप्रियता और आत्मनिर्भर भारत का लोहा माना.
ये भी पढ़ें:
- Bharat Mandapam: दिल्ली में भारत मंडपम की खूबसूरती कर रही सभी को आकर्षित, सेल्फी ले रहे लोग
- G20 Summit की कामयाबी पर पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया