दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जानी-मानी कम्पनी में कार्य करने वाली महिला के साथ दुर्व्यहार - woman molestation

नई दिल्ली: राजधानी के ओखला औद्योगिक क्षेत्र में एक जानी-मानी कंपनी में काम करने वाली 36 साल की महिला ने अपने सहकर्मियों पर कार्यस्थल पर यौनाचार दुर्व्यवहार और मारपीट का आरोप लगाया है.

महिला के साथ दुर्व्यहार

By

Published : Feb 3, 2019, 9:02 PM IST

पीड़िता का आरोप है कि रवि सैनी और सुपरवाइजर मनदीप दुग्गल नामक कर्मियों ने उनके साथ गलत व्यवहार किया और कार्यस्थल पर मानसिक तौर पर उसे प्रताड़ित किया. यही नहीं आरोपी रवि सैनी के साथ पीड़िता एक बार दफ्तर के काम से मुंबई गई हुई थी, जहां पर आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला. फिलहाल पीड़िता ने इस संबंध में ओखला और मालवीय नगर थाना पुलिस से शिकायत की है.

बड़ी कंपनी का है ये मामला
मिली जानकारी के अनुसार 36 वर्षीय महिला ओखला में एक बड़ी कंपनी में काम करती हैं. पीड़िता का आरोप है कि रवि सैनी और मनदीप ने उसके साथ कई बार गलत व्यवहार किया और शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया पीड़िता का आरोप है कि दफ्तर के काम से एक कॉन्फ्रेंस में मुंबई गई थी, उन्हें एक पांच सितारा होटल में ठहराया गया था जबकि अन्य कर्मचारियों को 3 सितारा होटल में ठहराया गया था.

शारीरिक संबंध बनाने का डाला दवाब
इस दौरान रवि सैनी ने उसे कहा था कि अगर पांच सितारा होटल में रहना है तो उसे खुश करना पड़ेगा. साथ ही शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला था पीड़िता का आरोप है कि जब इस संबंध में दफ्तर के आला अधिकारियों से शिकायत की गई तो उस पर ही दफ्तर से त्यागपत्र देने का दबाव डाला गया जबकि आरोपी रवि सैनी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. थक हारकर इस बाबत बीती 28 जनवरी को ओखला औधोगिक क्षेत्र और मालवीय नगर थाना पुलिस से शिकायत की. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details