नई दिल्लीः दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास के नीचे जलभराव हो गया है, जिसके बाद बदरपुर महरौली सड़क की यातायात बाधित हो गई है और जिन लोगों को इस रास्ते से आवाजाही करनी है, उनको परेशानी हो रही है. वहीं जलभराव के कारण तीन गाड़ियां फंसी हुई हैं, जिसमें एक ट्रक, एक बस और एक कार शामिल है.
पुल प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास के नीचे 4 से 5 फीट से अधिक पानी भरा हुआ है, जिसकी वजह से यहां की यातायात बाधित हुई है. वहीं अंडरपास के नीचे तीन गाड़ियां भी पानी में फंसी हुई है. दोनों तरफ से ट्रैफिक पुलिस के द्वारा ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है. बता दें कि लंबे समय से यह समस्या पुल प्रह्लादपुर अंडरपास के नीचे बनी हुई है.
जब भी बारिश होती है पुल प्रह्लादपुर में यह समस्या देखी जाती है. इसे लेकर तमाम सरकारी वादे फेल नजर आते हैं. अक्सर कहा जाता है कि इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा, लेकिन हर बार बारिश के बाद यहां पर सरकारी दावों की पोल खुलती हुई नजर आती है. बताते चलें कि रविवार शाम से राजधानी दिल्ली में बारिश हो रही है, जिसके बाद जलभराव की समस्या देखी जा रही है.