नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में भीषण ठंड और कोहरे का कहर जारी है. कड़ाके की ठंड के कारण दिल्ली में पांचवी तक के स्कूल अगले कुछ दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सोमवार सुबह दिल्ली का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. वहीं हवा में नमी का स्तर 99 प्रतिशत तक रहेगा और हवा 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है.
इससे पहले रविवार को हल्की धूप खिलने से लोगों को राहत मिली, लेकिन शाम होते ही ठिठुरन फिर बढ़ गई रविवार को अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा. सोमवार की बात करें तो आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं एनसीआर में सुबह फरीदाबाद में तापमान 8 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 7 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 7 डिग्री सेल्सियस, नोएडा में 7 डिग्री सेल्सियस और ग्रेटर नोएडा में 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में आज सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 324 दर्ज किया गया, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है. वहीं फरीदाबाद में 287, गुरुग्राम में 158, गाजियाबाद में 282, ग्रेटर नोएडा में 309, नोएडा में एक्यूआई 278 दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली के इलाकों की बात की जाए तो अलीपुर में 324, शादीपुर में 330, एनएसआईटी द्वारका में 326, सिरी फोर्ट में 348, मंदिर मार्ग में 339, आरके पुरम में 301, पंजाबी बाग में 362, नॉर्थ कैंपस डीयू में 333, मथुरा मार्ग में 306, जेएलएन स्टेडियम में 328, नेहरू नगर में 325, द्वारका सेक्टर 8 में 342, पटपड़गंज में 368, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 350 और अशोक विहार में एक्यूआई 332 दर्ज किया गया.