नई दिल्ली: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं राष्ट्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज संस्थान (NIRDPR) द्वारा आयोजित सत्रह दिवसीय सरस फूड फेस्टिवल का रविवार को सफलता पूर्वक समापन हो गया. बता दें कि स्वाद और संस्कृति का संगम सरस फूड फेस्टिवल 1 दिसंबर से 17 दिसंबर तक कनॉट प्लेस के बाबा खड़क सिंह मार्ग पर आयोजित किया गया था. सरस फूड फेस्टिवल में लोगों को देश भर के व्यंजनों का लुत्फ एक ही जगह पर उठाने का मौका मिला.
ये भी पढ़ें: भोजपुरी को आठवीं सूची में शामिल करने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर किया प्रदर्शन
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं राष्ट्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज संस्थान (NIRDPR) द्वारा आयोजित इस फेस्टिवल में राजधानी के लोगों को भारतीय संस्कृति व खान पान की झलक दिखी. सरस फूड फेस्टिवल के तहत देश भर के 21 राज्यों की संस्कृति और स्वाद के संगम के संगम से न केवल रूबरू हुए बल्कि इन राज्यों के सामाजिक ताने-बाने के बारे में भी जानकारी ली. साथ ही वहां के प्रसिद्ध व्यंजनों से परिचित हुए और उसका स्वाद चखा. दूसरी बार सरस फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया.