नई दिल्ली:अगर आप पासपोर्ट के लिए आवेदन करने जा रहे हैं, तो आपके लिए काम की खबर है. दरअसल, पासपोर्ट के लिए आवेदन में छोटी-छोटी गलतियां बड़ी परेशानी का कारण बन रही है. इसकी वजह से लोगों के पासपोर्ट समय पर नहीं बन पाते और वह विदेश जाने से चूक जाते हैं. आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में रोजाना करीब 7 हजार लोग पासपोर्ट के लिए आवेदन करते हैं. इनमें से 10 से 15 प्रतिशत आवेदन में गलतियां पाई जाती है. ऑब्जेक्शन करने पर आवेदक त्रुटियों को ठीक करते हैं. इसके बाद पासपोर्ट बन पाता है.
आवेदन पंजीकरण में गलतियां:प्रमाण-पत्रों में गलतियां जैसे आधार कार्ड में नाम या जन्मतिथि में अंतर और आवेदन पंजीकरण में गलतियां समस्या का कारण बन रही है. ऐसी चीजों की जांच की सुविधाएं हैं, लेकिन आवेदकों में जागरुकता नहीं है. कई लोग जल्दबाजी में आवेदन भर देते हैं और गलतियां हो जाती है. वेबसाइट में उन्हें ठीक करने के लिए 'एडिट' विकल्प शामिल नहीं है.
अधिकारियों का आवेदक को सलाह: पासपोर्ट विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आवेदन जमा करने से पहले आवेदक फार्म को अच्छी तरह से जांच लें. कुछ अतिरिक्त प्रतियां अपने पास रख लें. गलतियों को पेंसिल से चिह्नित करें. प्रमाणपत्रों की जांच कर परिवर्तन किए जा सकते हैं. अधिकारियों द्वारा मूल प्रतियों की जांच की जाएगी और मौके पर ही उसे सही किया जाएगा. आवेदन के बाद पासपोर्ट भेजने में देरी या अन्य तकनीकी समस्या की ट्विटर पर अधिकारियों से शिकायत कर समाधान पा सकते हैं.