नई दिल्ली:चाइल्ड पोर्नोग्राफी की वीडियो को सोशल मीडिया के माध्यम से भेजने वाले सात लोगों को स्पेशल सेल की साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है. ऑपरेशन मासूम के तहत इनकी गिरफ्तारी की गई है. कुछ दिन पहले ही पांच अन्य आरोपियों को साइबर सेल ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी भेजने के मामले में गिरफ्तार किया था.
जानकारी के अनुसार बच्चों के प्रति होने वाली यौन हिंसा की घटनाओं को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने ऑपरेशन "मासूम" चलाया है. इसके तहत पुलिस ऐसे लोगों की पहचान करती है, जो चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लोगों के बीच भेज रहे हैं.
खासतौर से सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप आदि पर साइबर सेल नजर रखती है. इसके साथ ही मुखबिरों से भी जानकारी जुटाई जाती है. ऐसे लोगों को चिन्हित कर साइबर सेल द्वारा उन्हें गिरफ्तार किया जाता है. वर्ष 2020 में ऐसे 26 आरोपियों को साइबर सेल द्वारा गिरफ्तार किया गया था.