नई दिल्ली:चुनाव की घोषणा हो चुकी है और सभी दल अपने सभी कार्यकर्ताओं और सभी संगठनों को जमीनी स्तर पर सक्रिय करने में लगे हैं. कांग्रेस के कार्यकर्ता भी जन-जन तक पहुंच रहे हैं इसमें सेवादल के कार्यकर्ताओं का खासा योगदान है. जैसे भाजपा के चुनावी प्रचारों में आरएसएस का योगदान होता है.
कांग्रेस की किसी भी सभा में सफेद पोशाक में नजर आने वाले कार्यकर्ता सेवा दल के लोग होते हैं, जो व्यवस्था और सुविधा पर नजर रखते हैं. कांग्रेस के हर आयोजन को सफल बनाने की जिम्मेदारी इन पर होती है. अब जबकि लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है, ये सभी दिल्ली में कांग्रेस की जमीन मजबूत करने में लगे हैं.
कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करते हैं सेवादल के कार्यकर्ता इससे पहले दिल्ली प्रदेश कार्यालय में शीला दीक्षित से लेकर तमाम पार्टी पदाधिकारियों के साथ सेवा दल के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें तैयारियों और कैम्पेन की रूपरेखा तय की गई. दिल्ली में सेवादल के भी कई घटक हैं जैसे यूथ ब्रिगेड और सेवा दल की महिला इकाई. इन दोनों ही इकाइयों से जुड़े कार्यकर्ताओं से ईटीवी भारत में बातचीत की.
सेवा दल यूथ ब्रिगेड के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष आशु त्यागी ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर उनका संगठन पूरी तरह से तैयार है और जमीन पर उतर कर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने के लिए काम कर रहा है. वहीं सेवा दल की महिला इकाई की अध्यक्ष राजकुमारी गुप्ता ने कहा कि चूंकि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की कमान शीला दीक्षित के हाथों में है, ऐसे में और जरूरी हो जाता है ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को कांग्रेस पार्टी से जोड़ें.