नई दिल्ली: राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) के एक वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी का उनकी ही महिला कर्मचारी के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है. वीडियो न्यायिक अधिकारी के केबिन का है, जहां पर वह अपनी ही महिला कर्मचारी के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रहे हैं.
न्यायिक अधिकारी के वायरल वीडियो को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन किए जाने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश जारी किया है. बुधवार देर रात दिल्ली हाईकोर्ट ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक न्यायिक अधिकारी और उसकी कर्मचारी के वीडियो को पूरी तरह से रोकने के निर्देश जारी किये. वीडियो में दिख रही महिला की याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए आदेश यह आदेश दिए. इससे पहले 29 नवंबर को कोर्ट ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए आधिकारिक तौर पर कोर्ट रजिस्ट्रार ने सभी संबंधित प्रकरणों को वीडियो ब्लॉक करने के निर्देश दिए थे.
जानकारी के अनुसार, वीडियो मार्च का है, जिस समय वह अपने ऑफिस टाइम पर अपने केबिन में बैठे हुए हैं. हालांकि वीडियो सोमवार को चर्चा में आया, जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया.