नई दिल्ली:नई दिल्ली स्टेशन पर बीते दिन रविवार को एक आला अधिकारी के औचक निरीक्षण में करीब एक दर्जन टिकट चेकिंग स्टाफ पर कार्रवाई के आदेश हुए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, एक कर्मचारी तो शराब के नशे में भी धुत था, जिसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया. इंस्पेक्शन में ऐसे करीब एक दर्जन ट्रेवलिंग टिकट एग्जामिनर्स (TTE) मिले, जो किसी न किसी तरह से ड्यूटी नियमों का उल्लंघन कर रहे थे.
दिल्ली मंडल के वरिष्ठ वाणिज्यक प्रबंधक (सीनियर DCM) स्टेशन पर एक आम यात्री बनकर करीब 2 घंटे घूमे. सूत्रों की मानें तो स्टेशन परिसर में अधिकारी एक आम यात्री के भेष में पीठ पर बैग और चप्पल पहने स्टेशन के पार्किंग एरिया, प्लेटफॉर्म और एंट्री एग्जिट जैसे पॉइंट्स पर गए. कई TTE जहां बैज पहने हुए नहीं थे, तो कई ड्यूटी वाली जगह से ही नदारद थे. यहां एक कर्मचारी पर नशे में होने का भी आरोप है.