दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हार के बाद कांग्रेस में रार! शीला को पद से हटाने के लिए राहुल गांधी को लिखी गई चिट्ठी - Niranjan Kumar Mishra

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पुरुषोत्तम गोयल ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि शीला दीक्षित को उनके पद से हटाया जाए.

शीला दीक्षित को हटाने की मांग

By

Published : Jun 19, 2019, 5:24 PM IST

Updated : Jun 19, 2019, 8:13 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की करारी हार के बाद दिल्ली कांग्रेस में अब नई गुटबाजी सामने आने लगी है. विधानसभा चुनावों में कुछ ही वक्त बाकी रह गया है और पार्टी के भीतर दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित को पद से हटाए जाने की मांग उठ रही है.

संवाददाता निरंजन मिश्रा की रिपोर्ट

कांग्रेसी नेता पुरुषोत्तम गोयल ने लिखी चिट्ठी

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पुरुषोत्तम गोयल ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि शीला दीक्षित को उनके पद से हटाया जाए. लोकसभा चुनाव की बुरी हार से कांग्रेस पार्टी अभी उभरी भी नहीं है कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उसे गुटबाजी का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित को उनके पद से हटाने को लेकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और दिल्ली मेट्रो पॉलिटन काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम गोयल ने चिट्ठी लिखी है.

राहुल गांधी को लिखी चिट्ठी में पुरुषोत्तम गोयल ने कहा है कि शीला दीक्षित तीन लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव हारी हैं. इस बार वो पार्टी की हार की जिम्मेदारी से बच नहीं सकतीं, वो अपनी उम्र की वजह से जमीन पर सक्रिय नहीं हो सकीं और पार्टी का नेतृत्व नहीं कर सकीं, अगर अब भी वो पद पर बनी रहती हैं, तो विधानसभा चुनाव में ये एक आपदा साबित होगा.

शीला की जगह दो नाम सुझाए गए

अपनी चिट्ठी में पुरुषोत्तम गोयल ने शीला दीक्षित के बाद ये पद संभालने के लिए 2 नाम भी सुझाए हैं. चिट्ठी में उन्होंने कपिल सिब्बल और योगानंद शास्त्री का जिक्र किया है और कहा है कि दिल्ली में कांग्रेस को इन दोनों में से किसी नेता को अपना चेहरा बनाकर विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए.

दिल्ली कांग्रेस में गुटबाजी की ख़बर नई नहीं है. इससे पहले विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान जब आम आदमी पार्टी से गठबंधन की खबरें सामने आ रही थीं और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको इसके लिए प्रयास करते दिख रहे थे, तब दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के नेता रोहित मनचंदा ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी थी कि पीसी चाको को उनके पद से हटाया जाए.

Last Updated : Jun 19, 2019, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details