नई दिल्ली: दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक पर चर्चा के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम जीएसीएस नाम के संस्था द्वारा देश के अर्थव्यवस्था में ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक के योगदान पर चर्चा के लिए आयोजित की गई थी. चर्चा में कॉर्पोरेट की कई हस्तियां शामिल हुईं. शामिल लोगों ने ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स के भारत में योगदान की चर्चा की.
भारत के अर्थव्यवस्था में योगदान:चर्चा के दौरान जीएसीएस के फाउंडर मेंबर और आयोजक कपिल खेड़ा ने कहा कि आज हम लोगों ने भारत के अर्थव्यवस्था और जीडीपी में ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक के योगदान पर चर्चा की. जिस तरीके से भारत सरकार परिवहन के क्षेत्र पर जोर दे रही है. हाईवे का निर्माण हो रहा है. अगले कुछ वर्षों में भारत का ऐसा कोई हिस्सा नहीं होगा, जहां तक ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक की पहुंच नहीं होगी. इससे भारत की अर्थव्यवस्था और जीडीपी को आगे बढ़ाने में अहम योगदान मिलेगा.
नई टेक्नोलॉजी होगी मददगार: सेमिनार में अलग-अलग कॉर्पोरेट संस्था से जुड़े लोगों ने अपनी बातें रखी. नई टेक्नोलॉजी के साथ किस तरीके से लॉजिस्टिक और ट्रांसपोर्टेशन में आने वाले खर्च को काम किया जा सकता है, इस पर भी चर्चा की गई. सेमिनार का आयोजन गति शक्ति अभियान के तहत किया गया. भारत सरकार की गति शक्ति अभियान में 19 एजेंसियां काम कर रही हैं. अभियान के तहत भारत के सभी हिस्सों तक लॉजिस्टिक और ट्रांसपोर्टेशन पहुंचाया जा रहा हैं. कैप्टन ऐलरॉए कॉलैको ने बताया कि हम बड़े ही गति के साथ आगे बढ़ रहे हैं और हम चाहते हैं कि जो हमारे नॉलेज है वह सभी कारपोरेट के लोगों को मिले और फिर भारत की अर्थव्यवस्था को गति मिले जिसको लेकर हमने ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक को लेकर सेमिनार का आयोजन किया है।जिसमें कॉरपोरेट से जुड़े कई हस्तियां शामिल हो रही है.
ये भी पढ़ें:Ramesh Bidhuri Remark: 'सार्वजनिक रूप से माफी मांगे PM', बिधूड़ी की अभद्र टिप्पणी पर कांग्रेस का निंदा प्रस्ताव
ये भी पढ़ें:अरुणा आसफ अली अस्पताल में नए ओपीडी ब्लॉक का उद्घाटन, स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने की दिशा में बढ़ाया कदम