नई दिल्ली/नोएडा:साल 2023 बीत चुका है और नए साल की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन पिछले साल जिस प्रेम कहानी की चर्चा भारत से लेकर पाकिस्तान तक हुई वह सीमा हैदर और सचिन की कहानी थी. अब नए साल के स्वागत के साथ-साथ सीमा हैदर ने एक बड़ी खुशखबरी भी दी है. सीमा हैदर इस साल सचिन के बच्चे की मां बनेंगी. एक इंटरव्यू में सीमा हैदर (Seema Haider Pregnancy) ने बताया कि वह जल्द मां बनेंगी.
सचिन के बच्चे की मां बनेगी सीमा हैदर!, नए साल पर खुद दी गुड न्यूज - Seema Haider
Seema Haider Pregnancy: सचिन मीना जल्द ही पिता बनने वाले हैं. सीमा हैदर गर्भवती हैं यह उन्होंने खुद बताया. साथ ही कि वह कब मां बनेंगी जानिए.
Published : Jan 1, 2024, 8:20 PM IST
|Updated : Jan 1, 2024, 8:40 PM IST
सीमा से जब सवाल किया गया कि कि क्या वह होली तक मां बन जाएंगी तो उसने जवाब दिया कि इतनी जल्दी तो नहीं, लेकिन हां मेरा और सचिन का बच्चा जरूर होगा. सचिन के पिता ने भी सीमा हैदर के गर्भवती होने की बात की पुष्टि की. सचिन के पिता और सीमा हैदर के ससुर ने कहा कि उन्होंने बहू का हाथ देखा है और उसे लड़का होगा. सीमा के ससुर ने कहा कि वह हाथ देखकर जो कहते हैं वह कभी झूठ नहीं होता.
- यह भी पढ़ें-Seema Haider's Karva Chauth: सचिन के लिए करवा चौथ का व्रत रखेंगी पाकिस्तान से आई सीमा हैदर
सीमा हैदर ने बताया कि वह खुद चाहती हैं कि उनका और सचिन का बच्चा हो. आपको बता दें कि मोबाइल पर PUBG गेम खेलते समय पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर को यूपी के सचिन से प्यार हो गया, जिसके बाद वह अवैध रूप से नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आ गई और सीधे उसके गांव पहुंच गई.